*गुल्लु स्कुल मे छात्र-छात्राओ ने किया शिक्षक दिवस समारोह आयोजित*
*गुल्लु स्कुल मे छात्र-छात्राओ ने किया शिक्षक दिवस समारोह आयोजित*
आरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के छात्र-छात्राओ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में शाला परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का तिलक चंदन पुष्प गुच्छ,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कुमार यादव शाला प्रमुख माणिक लाल मिश्रा एवं व्याख्याता खेमलाल ठाकुर ने मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाॅ.राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया,तत्पश्चात छात्र-छात्राओ लता निषाद, भूमिका सिन्हा,नीलम यादव,हेमलाल निषाद, रविकुमार निर्मलकर, निखिल सोनी ने गीत, कविता व भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला,मुख्य अतिथि यादव ने अपने उद्वबोधन में गुरू अर्थात शिक्षक की महिमा बखान कर गुरू के स्थान को ईश्वर से भी ऊंचा बताते हुए सभी छात्र-छात्राओ से हमेशा शिक्षको का सम्मान करने व आज्ञा पालन करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में शाला प्रमुख माणिक लाल मिश्रा,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, कमलेश कुमार यादव, लोकेश तुरकाने,खुलेश नंद देवांगन, डाली चंद्राकर, दुलेश्वरी सोनबेर,चुन्नू यादव, मैट्स कालेज के बी एड् प्रशिक्षु शिक्षिकाएं यज्ञ प्रभा,रानी नायक, प्रमिला जाहिरे,नानमुनी कुजुर मोसम एक्का,निशा एक्का,साधना टोप्पो,प्रज्ञा मैम सहित स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु.नीलम टंडन एवं लता निषाद ने संयुक्त रूप से किया।सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना कर छात्र-छात्राओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।