रावण राजिम तो कुंभकरन बिंद्र्र्वगढ में आते है - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रावण राजिम तो कुंभकरन बिंद्र्र्वगढ में आते है

 दो भाइयों के बीच राजनीति ने खींची  बँटवारे की लकीर



 रावण राजिम तो कुंभकरन बिंद्र्र्वगढ में आते है 



51 साल पहले आज ही के दिन बनाई गयी थी ये भव्य प्रतिमा 

गरियाबंद

गरियाबंद पहाड़ों और घने जंगलो से  अच्छादित यह क्षेत्र नैसर्गिकता से परीपूर्ण है  साथ ही इंद्र देव ने अपनी विशेष दृष्टि से।चारों ओर नदियों और नालों से घेरा है जो इस क्षेत्र के लिए जीवन दैनिय है कुछ धुंधला धुंधला सा गरियाबंद का इतिहास कभी यह क्षेत्र घंघोर जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ करता था उस समय गरियाबंद को गिरीबंद भी कहा जाता था।





 1947 में गरियाबंद नगर में स्वर्गीय डॉक्टर श्री निरंजन सिंह से कुकरेजा का वास हुआ करता था उस समय गरियाबंद नगर में सिर्फ़ दो ही मुहल्ले हुआ करते थे एक था पुराना मंगल बाज़ार और दूसरा अंबेडकर चौक हुआ करता था उस समय यह छेत्र सी पी बरार के आधीन था डॉक्टर श्री निरंजन 14 विभूतियों में दूसरे नम्बर पर गिने जाते थे उनके बाद उनके वारिस डॉक्टर श्री गुरमुख सिंह कुकरेजा ने परिवार की कमान संभाली जिनकी ख्याति दूर दूर तक मशहूर थी जो एक समाज सेवक के साथ ही डॉक्टर भी थे जिन्हें गरीबो के मशीहा के तौर पर जाने व पहचाने जाते थे साथ ही आदिवासी इलाक़ों  में गाँव गाँव जा कर वह लोगों का इलाज भी किया करते डॉक्टर सहाब सबसे लंबे अवधी तक लगतार 35 वर्षों तक गरियाबंद के सरपंच भी रहे उन्ही के ही कार्यकल में यह दो भव्य प्रतिमाए 1969 में आज ही के दिन स्थापित की गयी थी गरियाबंद का स्वर्णिम इतिहास इस बात का गवाह है की गरियाबंद ही ऐसी जगह थी जहाँ  तीर से नहि बंदूक़ से रावण का दहन किया जाता था यह परंपरा। वर्षों तक गरियाबंद में क़ायम रही 1-10-1992 में डॉक्टर सहाब के निधन के बाद भी उनके पुत्रों ने इस परंपरा को आगे बनाए रखा पर कुछ दशक पूर्व ही आधुनिकता के दौर में विकास के साथ यह परंपरा समाप्त हो गई ।



आज गरियाबंद ज़िला बन चूका है जिसका मुख्यालय गरियाबंद को ही बनाया गया है विकास अपने चरम पर है शहर के बीच से एन एच 130 गुजरती है चारों ओर  बड़े बड़े पुल पुलियों का निर्माण हो चुका है आवागमन आसान हो गया है एक दौर था कि गरियाबंद पहुचने के लिए छोटा सा मार्ग हुआ करता और नदियों को नौकाओ से पार कर गरियाबंद पहुँचा जाता था आज गरियाबंद विकास की ओर अग्रसर है आज भी यह रावण और कुंभकरण की प्रतिमाए उसी शानो शौक़त से खड़ी है वर्षों बाद इस रावणभाटा की साज सज्जा और तैयारियाँ नगर अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन के नेत्र्व्त्व में की जा रही है वर्षों पूर्व जब यह प्रतिमा बनाई गई होगी तब सी भव्यता आज देखने को मिल रही है नगर अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन ने अपने स्वर्णिम इतिहास को दोहराते हुए इसे भव्य रूप दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads