0सरपंच डॉ डॉली साहू ने भी ग्राम वासियों की ओर से विधायक शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त किया
कोपरा भेंडरी मार्ग में पाईप लगने से किसानों में खुशी की लहर।
0सरपंच डॉ डॉली साहू ने भी ग्राम वासियों की ओर से विधायक शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त किया।
0सड़क मार्ग में पानी निकासी के लिए दो जगह पाईप डाला गया।
राजिम
कोपरा से भेंडरी मार्ग निर्माण होने के बाद से किसानों के सामने खेतों में पानी निकासी को लेकर समस्या उत्पन्न हो राह था।किसानों की फसल बारिश के दिनों में पानी का निकासी नहीं होने के कारण फसल सड़ कर बर्बाद भी हो जाता था।सड़क मार्ग से लगे खेतों के किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था।उनका खेत बारिश के दिनों में तालाब के रूप में आकर ले लेता था।किसानों की मांगों को देखते हुए।कांग्रेस नेता वेद राम साहू के नेतृत्व में किसानों ने बारिश के दिनों में विधायक अमितेष शुक्ल को समस्या से अवगत कराया था।जिस पर विधायक ने समस्या के समाधान के लिए किसानों को भरोसा दिलाया था।वह माँग आज पूरी हो गई।किसानों के फसल के कारण यह कार्य नहीं हो पाया था।फसल के कटाई होने के बाद किसानों की मांग पर राजिम लोकनिर्माण विभाग के द्वारा यह कार्य किया गया।अब आने वाले बारिश के दिनों में किसानों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया हैं।जिस पर किसानों में खुशी की लहर हैं।विधायक के प्रति आभार व्यक्त करने वाले में वेद राम साहू,जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू,सरपंच डॉ डॉली साहू,प्रीत राम साहू,अजय साहू,हरिशंकर साहू,पवन पटेल आदि।