पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विविध कार्यक्रम
पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विविध कार्यक्रम
अभनपुर
पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अभनपुर के निर्देशानुसार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अभनपुर एवम पीएलसी समूह अभनपुर के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 17/12/2020 को TLC भवन अभनपुर में किया गया। इस कार्यशाला में बिग बुक का निर्माण किया गया,
जिसका उद्देध्य कोरोनाकाल में सामाजिक दूरी का पालन कर बच्चे आसानी से दूर से बुक को देख सकते हैं, कहानी समझ सकते हैं, अवधारणा समझ सकते हैं और बच्चों के विभिन्न कौशलों का विकास हो सकता है। इस कार्यशाला के अंतर्गत पीएलसी अभनपुर के सदस्यों हेमन्त साहू, बसंत दीवान, नागेन्द्र कंसारी, उकेश तारक, गौरव पंचभाई, खेमराज कुम्भकार, गिरधर साहू, रामनारायण धीवर, प्रेमलता साहू, सोमा बनिक एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अभनपुर से मयंक मिश्रा,अभय झा,अंकिता, सदानंद मेहर सभी ने मिलकर सचित्र, रोचक और ज्ञानवर्धक बिग बुक का निर्माण किया।