मगरलोड पंचायत सचिव संघ के द्वारा 21 दिसम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मगरलोड पंचायत सचिव संघ के द्वारा 21 दिसम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे

 मगरलोड पंचायत सचिव संघ के द्वारा 21 दिसम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे




 राजेंद्र साहू/मगरलोड


ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला धमतरी द्वारा 2 साल कार्यआवधि  के तदुपरांत शासकीयकारण और पदौन्नति जैसे मांगो के लेकर जिला मुख्यालय धमतरी में कोविड 19 के चलते सभी नियमो का पालन करते हुए 21 दिसबंर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।


सचिव संघ द्वारा पिछले सरकार के कार्यकाल में भी अपने मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल  किया गया था। जिसके पक्ष में वर्तमान कांग्रेस की सरकार द्वारा सर्मथन किया था। जो कि अभी भी पंचायत सचिव का मांग लंबित है?!



छत्तीसगढ़ में  सरकार बदल जाने के बाद एक बार फिर से अपने मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे और मांग पूर्ण नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की बात कही है। साथ ही आज सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव को भी ज्ञापन सौपते हुए ज्ञात कराया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads