VIDEO--अवैध खुदाई में लिप्त चैन मोंटिंग हुई सील , तहसीलदार नायब तहसीलदार की कार्यवाही - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

VIDEO--अवैध खुदाई में लिप्त चैन मोंटिंग हुई सील , तहसीलदार नायब तहसीलदार की कार्यवाही

 अवैध खुदाई में लिप्त चैन मोंटिंग हुई सील , तहसीलदार नायब तहसीलदार की कार्यवाही 


वीडियो देखें--


नन्दकिशोर/गरियाबद


जिला मुख्यालय में खनिज विभाग के नाक के नीचे अवैध उत्खनन का कार्य जोरो पर और भरपूर सेटिंग से चल रहा है । जिसकी सूचना विभाग को देने के बाद भी नही पहुचे । कहे कि वह राम वन गमन कार्यकम में पूरे के पूरे खनिज विभाग के लोग प्रभु श्री राम का स्वागत करने राजिम गए हुए है । इनकी अनुपस्थिति में इनका कार्य किसी और अमले को करना पड़ा । 

 मामला यु है कि जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नहर गांव के समीप सड़क से पाँच सौ मीटर की दूरी पर एक तरफ जेसीबी मशीन से हरे भरे पेड़ो को उखाड़ा जा रहा था तो उसके समीप ही एक जगह पर मुरम को खोदाई बगैर सरकारी अनुमति के बेधड़क चल रही थी । मुरम भी वँहा से दूर कंही डम्प किया जा रहा था । दोनों मामले में जेसीबी मशीन तो दो ट्रेक्टर सहित नायब तहसीलदार के पहुचने से पहले ही भाग गया । वही चैन मोंटिंग मशीन का ड्राइवर भी मशीन को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया । दोपहर होते होते चैन मोंटिंग मशीन का ड्राइवर मशीन को चला कर पास के झाड़ियों में छुपा दिया । शाम होते तक तहसील प्रशासन परेशान था कि क्या करे क्या न करे आखिर में शाम को चैन मोंटिंग मशीन पर नोटिस के साथ सील मुहर लगाई गई । 

         उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में रेत ,मुरम का अवैध खुदाई व परिवहन का कार्य खनिज विभाग के सरपरस्ती में फल फूल रहा है जिसके चलते सरकार को मिलने वाला लाखो का राजस्व चोरी हो रहा है । नाबालिक व बगैर लाइसेंस धारी लोग बेधड़क ट्रेक्टरो में रेत भर कर तेज रफ्तार में फर्राटे भर रहे है जिससे जान माल का खतरा सदैव बना रहता है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads