*अध्य्क्ष ने कहा हर मुसीबत का सामना एकता के साथ करेंगे*
धरसीवां श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित
*ग्रामीण पत्रकारों को संगठन में जोड़कर गठित हुई कार्यकारिणी*
*अध्य्क्ष ने कहा हर मुसीबत का सामना एकता के साथ करेंगे*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशन व प्रदेश सचिव सुश्री रेणु मिश्रा के मार्गदर्शन में धरसीवां श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक गुरुवार दोपहर होटल दिलवाग में संपन्न हुई।
बैठक में प्रदेश सचिव सुश्री रेणु मिश्रा के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने सभी पत्रकारों के साथ आम सहमति से ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से मनीष नायक गिरोद व मनोहर नागवानी सिलयारी को (उपाध्यक्ष),प्रेमलाल पाल छन्नू खंडेलवाल (सचिव),कनहैया लाल साहू ,भागवत साहू (कोषाध्यक्ष),राजकुमार मार्कंडे,संजय मिश्रा धरसीवां (सह सचिव) दुर्गाप्रशाद बंजारे कार्यालय प्रभारी बनाये गए साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में परमानन्द वर्मा,नीलमणि सिन्हा,शेखर सेन हेमदास बंजारे आदि शामिल किए गए।
*एकता के साथ लड़ेंगे समस्याओं से*
श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि एकता से बड़ी शक्ति नही हम सभी पत्रकार एकता की ताकत से पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे साथ ही कभी अपने किसी भी पत्रकार साथी पर कोई भी मुसीबत आएगी तो तन मन धन से मिलकर उसका साथ देंगे।