त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल जी का नगर आगमन,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल जी का नगर आगमन,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
गोबरा नवापारा नगर
त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस जी का आगमन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नंदनी साहू एवं उनके परिवार के द्वारा आयोजित भागवत रूपी महायज्ञ हो रहे ग्राम हसदा में हुआ और आत्मीय विभोर होकर भागवत कथा का श्रवण किया आज की कथा में कथावाचक रतलाम मध्य प्रदेश से पधारे बाल योगी श्री विष्णु अरोड़ा जी के द्वारा ध्रुव चरित का विस्तार से वर्णन किया गया जिसमें उस बालक को श्री हरि विष्णु को प्राप्त करने एवं भक्ति का मार्ग कैसे प्राप्त होता है उसके विषय को परिभाषित करते हुए कहा कि भक्ति त्याग से मिलती है और ध्रुव की माता के द्वारा समझाऐ गये दृश्य को चित्राकित करते हुए विस्तार से रखा ! इस अवसर पर साथ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज , नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , जनपद पंचायत सदस्य संगीता शर्मा , अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल संतोषी कंसारी धनमती साहू महामंत्री नवल साहू , दयालु गाडा, परदेशी राम साहू, अजीत चौधरी , मनीष चौधरी , मनीष देवांगन , रूपेन्द चंद्राकर , सिंटू जैन सहित ग्रामवासी एवं बाहर से पधारे अतिथि गणों की उपस्थिति रही।