*राज्यस्तरीय सामाजिक समरसता सम्मान 2021 से सम्मानित हुए शिक्षक हेमन्त कुमार साह*
*राज्यस्तरीय सामाजिक समरसता सम्मान 2021 से सम्मानित हुए शिक्षक हेमन्त कुमार साह*
अभनपुर-
राज्यस्तरीय अष्टम सम्मान समारोह में शिक्षा के साथ स्वास्थ, कृषि,साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों का सम्मान भिलाई में आयोजित में राज्यस्तरीय सामाजिक समरसता सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया हैं जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं स्कूली बच्चों के लिए नित नए-नए प्रयासों से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने वाले अभनपुर के इन्नोवेटिव टीचर हेमन्त कुमार साहू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर जिला रायपुर का चयन इस सम्मान के लिए किया गया ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विगत वर्षों इस शिक्षक को प्राइड आफ इंडिया अवार्ड, छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड, अक्षय शिक्षा अलंकरण ,उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,नेशन्स प्राइड बुक ऑफ रिकार्ड्स 2020,नेशन्स बिल्डर अवार्ड जैसे अनेक सम्मान से सम्मानित हो चुके है ।साथ ही कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने के बाद भी विभिन्न तरीके जैसे- पढ़ाई तुंहर दुवार के अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई,एवं विभिन्न नवाचारी तरीके से बच्चों को शिक्षा दे रहे है वही पीएलसी अभनपुर के लीडर के रूप में कार्य कर रहे है इनके पीएलसी के द्वारा मिसकाल गुरुजी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे बच्चे के किसी भी विषय से संबंधित समस्याओं के लिए शिक्षकों के पास मिसकाल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर रहे है । शिक्षक बच्चों के लिए निरंतर ऑनलाइन ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला है । इस राज्यस्तरीय सम्मान में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री ममता चंद्राकर कुलपति इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, समारोह अध्यक्ष आर.आर.साहू वरिष्ठ एडवोकेट एवं प्रोफेसर लॉ कॉलेज दुर्ग,विशिष्ट अतिथि किरण गजपाल स्नाकोत्तर उच्च शिक्षा प्राचार्य तेलीबांधा रायपुर,कार्यक्रम संयोजक श्री सुखदेव राम साहू "सरस"संचालक समाज गौरव विकास समिति रायपुर ,श्रवण कुमार साहू राजिम सहित प्रदेश के अनेक सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही । शिक्षक के इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल, विकासखंड स्रोत समन्वयक भागीरथी बघेल , प्राचार्य आर.के.साहू समस्त स्टाफ कन्या अभनपुर, पीएलसी सदस्य दीपक ध्रुवंशी, नागेन्द्र कंसारी ,बसंत दीवान,सोमा बनिक ,ऋषि पांडेय सहित पूरे जिले के शिक्षकों ने बधाई संदेश दिए है ।