*युवा एकता संगठन ने मनाई गांधी जी की पुण्यतिथि*
*युवा एकता संगठन ने मनाई गांधी जी की पुण्यतिथि*
राजेंद्र साहू/मगरलोड:-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर युवा एकता संगठन के द्वारा मेघा , बस स्टैंड चौंक में बापू जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर के उनका बलिदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने कहा कि इस बलिदान दिवस पर हमें बापू जी के सांप्रदायिक एवं सर्वधर्म समभाव के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। समिति के अध्यक्ष दिनेश निषाद ने बापू जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी से हमें सत्य और अहिंसा के राह पर चलने को सीख मिलती है. इस अवसर पर रूद्र प्रताप चौरे,शशांक कंसारी, मिथलेश साहू,देवनाथ साहू,दीपक साहू, डोमेंद्र सिन्हा,राजेश साहू,राहुल जैन,लुकेश्वर साहू,शशि साहू,दिनेश साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ गण,युवा गण आदि मौजूद रहे।