*किसानों और बेरोजगार युवाओं के हित में शिवसेना का किसान बेरोजगार मोर्चा का आरंभ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*किसानों और बेरोजगार युवाओं के हित में शिवसेना का किसान बेरोजगार मोर्चा का आरंभ*

 *किसानों और बेरोजगार युवाओं के हित में शिवसेना का किसान बेरोजगार मोर्चा का आरंभ*



सुरेन्द्र जैन/धरसींवा-

 छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा किसानों व बेरोजगार युवाओं के हित में दो दिवसीय किसान व बेरोजगार युवा मोर्चा का आरंभ छत्तीसगढ़ बार्डर देवरी से रायपुर तक दो दिवसीय यात्रा किसानों के फसल राशि लेटतलिफी किसानों को बारदाने की दिक्कत रवि फसल में पानी की व्यवस्था वही किसानों के अन्य मुद्दो के साथ साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की है वही शिवसेना के कामगार सेना के नेता परमानंद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षित  बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा, कांग्रेस शासन में इन युवाओं को रोजगार देने के लिए छत्तीसगढ़ में काफी फैक्ट्री है फिर भी लोग बेरोजगार हैं परमानंद वर्मा ने कहा कि 80% स्थानीय लोगों को रोजगार दे राज्य सरकार ने जो न्युतम वेतनमान लागू किया गया है उसे पालन कराये न्युतम वेतनमान लागू करने के बाद भी मजदूरों का फैक्ट्री में शोषण हो रहा है उचित न्युतम वेतनमान का लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा है ऐसे में शिवसेना के द्वारा दो दिवसीय किसान बेरोजगार मोर्चा का आरंभ कर कुंभकरण नींद सो रही उसे जगाने का प्रयास व सरकार के द्वारा जारी किए गए वादों को पूरा करने के लिए कहा गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads