दुःखद घटना
युवा पत्रकार मुस्तकीम सैफी का असमय निधन
الثلاثاء، 19 يناير 2021
Edit
युवा पत्रकार मुस्तकीम सैफी का असमय निधन
सुरेन्द्र जैन/ सांकरा निको
धरसीवां क्षेत्र के सिलयारी के युवा पत्रकार मुस्तकीम सैफी के असमय निधन की खबर से पत्रकारों में व सिलयारी में शोक की लहर दौड़ गई।
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मुस्तकीम सैफी लंबे समय तक रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता के रूप में जुड़े रहे इस दौरान उन्होंने अपनी कलम से जनहित के बहुत मुद्दे उठाये जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने ओर अपनी व्यवहार कुशलता से वह लोगो के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे।
असमय उनके निधन की खबर से सिलयारी में शोक के लहर दौड़ गई श्रमजीवी पत्रकार संघ धरसीवां ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है।
Previous article
Next article