जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर नगरीय प्रशासन को दिखाया आईना
जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर नगरीय प्रशासन को दिखाया आईना
अभिमन्यु नेताम/ कुरुद -
गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी तथा स्वच्छता सर्वेक्षण सप्ताह के चलते कुरुद नगर पंचायत को प्रदेश में नम्बर 1 की श्रेणी अर्जित कराने जनप्रतिनिधियों ने नगर के चौक - चौराहो कि सफाई करते नगर के सूर्य नमस्कार चौक की मूर्तियों का पानी से धुलाई किया..ततपश्चात वार्ड वासियों को अपने आसपास को सदैव स्वच्छ रखने अपील किया...प्रशासन द्वारा नगर को साफ - सुथरा व्यवस्थित रखने ऑडियो के माध्यम से भी अपील किया जा रहा है पर नगर पंचायत कुरूद के अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता एवं निष्क्रियता के चलते अधिकारी सफाई का कार्य धरातल पर नहीं कर रहे हैं... जिससे आम जनता व प्रतिनिधियों में काफी रोष था इसी क्रम में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने नगर में सभी चौक चौराहों महापुरुषों की मूर्तियों को स्वप्रेरणा से सफाई करने के लिए अभियान चलाने का कार्य करेंगे जिसकी शुरुआत वार्ड क्रमांक 1 में स्थित सूर्य नमस्कार चौक से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के संगठन और पदाधिकारियों सहित पार्षदों ने स्वामी सूर्य नमस्कार चौक की मूर्तियों की सफाई की...
स्वच्छता अभियान के प्रारंभ अवसर पर सभापति मनीष साहू ने बताया कि नगर को स्वच्छ बनाये रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इसके लिए समाज के हर एक व्यक्ति को स्वयं आगे आकर स्वच्छता के लिए उत्तरदायी होना होगा...पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि अपने आसपास को स्वच्छ बनाये रखने दूसरों पर आश्रित होने के बजाय स्वयं को पहल करने की आवश्यकता है,जिससे भौतिक और सामाजिक स्वच्छता संभव होगा...
कांग्रेस नेता रमेश पांडेय ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर को इस सर्वेक्षण में प्रदेश स्तर पर उच्च श्रेणी पर लाने शासन- प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक अपना दायित्व समझे तभी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर नगर पंचायत सभापति रोशन जांगड़े, सभापति डुमेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि बसन्त साहू, उत्तम साहू, तुकेश साहू, अशोक साहू एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।