जन चौपाल लगाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जन चौपाल लगाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गरियाबंदः
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह केक के दौरान थाना पांडुका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपरा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर की उपस्थिति में जन चौपाल लगाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में गांव के अधिक से अधिक लोग भाग लिए कार्यक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद,सरपंच कोपरा श्रीमती डाली साहू,रक्षित निरीक्षक उमेश राय , थाना पांडुका प्रभारी बसंत बघेल उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन अंजोर रथ में लगे प्रोजेक्ट के माध्यम से शॉर्ट वीडियो दिखाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला गरियाबंद में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का उल्लेख करते हुए लोगों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करें, तीन सवारी ना बैठे , शराब पीकर वाहन न चलाएं वहीं ग्रामीणों से छोटे बच्चों को वाहन ना देने की अपील किया गया और किसी परिवार के सदस्य को रोड एक्सीडेंट में क्षति पहुंचती है तो इसका परिणाम पूरे परिवार को भोगना पड़ता है इतना कहते हुए लोगों से यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस गरियाबंद की सहायता करने हेतु कहा गया इसके अलावा ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताया गया , वही कार्यक्रम में उपस्थित यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के द्वारा यातायात नियमों के बारे में बताया गया साथ ही सड़क दुर्घटना की गंभीरता के बारे में भी बताया गया जिला गरियाबंद में सड़क दुर्घटनाओं से हुई मौत के आंकड़ों में 80% में मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है बताया गया इसी कड़ी में सरपंच कोपरा श्रीमती डाली साहू द्वारा भी लोगों से यातायात नियमों के पालन करने हेतु अपील किया गया है और पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में थाना पांडुका एवं रक्षित केंद्र गरियाबंद, यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।