धमतरी जिले के कातलबोड मंडाई के दूसरे दिन चला लाखों का जुआ और सट्टा,क्षेत्र के एक खाईवाल ने लगवाई लाखो का दांव
धमतरी जिले के कातलबोड मंडाई के दूसरे दिन चला लाखों का जुआ और सट्टा,क्षेत्र के एक खाईवाल ने लगवाई लाखो का दांव
जिले में इन दिनों मड़ाई मेला आयोजन प्रारंभ हो गया है..जिसका फायदा सट्टा और जुआ खेलाने वाले को मिल रहा है..दरअसल 26 जनवरी को कुरुद क्षेत्र के कातलबोड में मड़ाई का आयोजन किया गया था.जो शांति पूर्व संचालन किया गया...लेकिन क्षेत्र के एक सट्टा खाईवाल ने एक साथ अंकों वाली सट्टा और ताश के बेझिझक खेल कराया...जिसमें क्षेत्र के कई जुआरियों ने अपना किस्मत अजमाने पहुँचा...वही इस कृत्य की जानकारी कुछ प्रबुद्धजनों को मिली जिसके बाद इस खेल को बंद करवाने पहुँचे और पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर खाईवाल वहाँ से रफूचक्कर हो गया...
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाईवाल कुरुद क्षेत्र में घूम घूमकर सट्टा लिखने का कार्य करते है...जो कि मड़ाई आयोजन स्थल के आसपास एक गांव में निवासरत है...जो शांति व्यवस्था और भोले भाले ग्रामीणों को बड़े पैसा का लालच देकर घण्टे भर में लाखों रुपया इकट्ठा कर निकल जाता है..वही यहाँ लाखो रुपयों की खेल चलने की जानकारी बताई गई !