गरियाबंद क्षेत्र से लापता शिवम को खोजने में सफल आंध्र पुलिस को चेम्बर अध्यक्ष ने दी बधाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद क्षेत्र से लापता शिवम को खोजने में सफल आंध्र पुलिस को चेम्बर अध्यक्ष ने दी बधाई

 गरियाबंद क्षेत्र से लापता शिवम को खोजने में सफल आंध्र पुलिस को चेम्बर अध्यक्ष ने दी बधाई




गरियाबंद 

 आंध्र के तिरूपति में अपहत गरियाबंद जिले के सात वर्षीय शिवम को खोजने में सफलता हासिल करने पर चेम्बर आॅफ कामर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने वीडियो काल में चर्चा कर तिरूपति क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वेंकता अप्पला नायडु, डीएसपी कोन्डाई, थाना प्रभारी देवेन्द्र्र कुमार, सह स्पेक्टर शेख सा वली सहित अन्य पुलिस अधिकारियो को बधाई दी। चेम्बर अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने जिस तत्परता से शिवम की खोजबीन कि और परिजनो को विश्वास के साथ बांधे रखा व मानवीय रूप से काफी सराहनीय है। परिजनो और जिलावासियो को पुलिस लगातार विश्वास दिलाती रही कि शिवम जल्द मिल जाएगा और वास्तविक में 15 दिनो के भीतर ही पुलिस ने शिवम खोज निकाला। उन्होने कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने मानवीय के साथ ही अपने सुझबुझ का परिचय दिया इसके लिए पूरे जिले में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads