*राजिम माघी पुन्नी मेला पश्चात क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान जोरों पर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राजिम माघी पुन्नी मेला पश्चात क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान जोरों पर*

 *राजिम माघी पुन्नी मेला पश्चात क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान जोरों पर* 



राजिम(गरियाबंद)

27 फ़रवरी से 11 मार्च तक आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला क्षेत्र में सफाई अभियान जोरों पर हैं  ।कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर नगर पंचायत टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है । जहां-जहां डोम और दुकाने लगी थी वहां बिखरे प्लास्टिक की थैलियां और  कूड़ा कचरा की सफाई नगर पंचायत के 50 स्वच्छता कर्मी कर रहे हैं लगातार कर रहे हैं। 








अनुविभागीय अधिकारी जी डी वाहिले ने बताया की सफाई अभियान का नियमित मॉनिटरिंग किया जा रहा है ,जब तक मेला क्षेत्र में सफाई नहीं हो जाती तब तक सफाई अभियान जारी रहेगा । कल से जारी सफाई अभियान में अभी तक 30  ट्रैक्टर से ज्यादा कूड़ा कचरा निकाला जा चुका है । कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास, कंट्रोल रूम ,नदी के अन्य क्षेत्र मुख्य मंच  एवं घाटों  आदि की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जा रहा है ताकि किसी तरह का इंफेक्शन ना हो । उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्र में  सफाई के प्रति हम सचेत है और पूरे मेला क्षेत्र का सफाई जारी रहेगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads