सेवाकेन्द्र पाटी में शिव बाबा का 85 वां जन्मदिन मनाया
सेवाकेन्द्र पाटी में शिव बाबा का 85 वां जन्मदिन मनाया
पाटी(इंदौर)
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र में शनिवार को शिव बाबा का 85 वां जन्मदिन मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटी जपं अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी पाडिया सोलंकी ने की । ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र के प्रवीण भाई ने कहा कि संस्था के द्वारा पूरे विश्व में मानवता , सुख - शांति व भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है ।
यहां पांच विकारो को त्यागने की शिक्षा दी जा रही है । वह एक बेहतर पहल है । शाखा में शिव ध्वज को फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की । इसका नेतृत्व ब्रम्हकुमारी अलका पंडित ने किया । राजयोग केंद्र पाटी की संचालिका रुक्मिणी दीदी ने कहा कि आज मनुष्य अज्ञानता के कारण भटकता रहता है । यहां आकर उनको सुख - शांति , समृद्धि व भाईचारे का संदेश दिया जाता है । महाशिवरात्रि के दिन मुख्य प्रशासिका हृदयमोहनी दीदी का स्वर्गवास होने पर शाखा में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा - सुमन अर्पित किए ।