क्षेत्रीय खबरें
मुनगेसर में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ भागवत महापुराण कथा
الأحد، 14 مارس 2021
Edit
मुनगेसर में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ भागवत महापुराण कथा
चंदखुरी
कौशल्या माता जन्म भूमि चंदखुरी समिप ग्राम पंचायत मुनगेसर में शुक्रवार को कलशयात्रा निकाल कर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। संगीतमय भागवत महापुराण 12 मार्च से शुरू है जो 20 मार्च तक जारी रहेगा जिसमें परायणकर्ता पंडित अमन पांडेय व कथा वाचक पंडित संतोष चौबे चंदखुरी बस्ती वाले हैं। बजरंग चौक मुनगेसर बस्ती में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन जारी है, इस कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी मुनगेसर के द्वारा किया जा रहा है।
Previous article
Next article