मानव कल्याण का सर्वोत्तम ग्रँथ है रामचरित मानस *कपसीडीह में आयोजित मानस सम्मेलन के समापन में पहुंचे पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत सदस्य* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मानव कल्याण का सर्वोत्तम ग्रँथ है रामचरित मानस *कपसीडीह में आयोजित मानस सम्मेलन के समापन में पहुंचे पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत सदस्य*

 मानव कल्याण का सर्वोत्तम ग्रँथ है रामचरित मानस 



*कपसीडीह में आयोजित मानस सम्मेलन के समापन में पहुंचे पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत सदस्य*



     राजिम 

 क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह में समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय संगीतमय मानसगान तिहार का सोमवार को भक्तिमय समापन हुआ। सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि रामचरित मानस के माध्यम से देश और समाज की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। यह मनुष्य के कल्याण का सर्वोत्तम ग्रंथ है। इसमें लोकमंगल की भावना निहित है।यह सबके लिये कल्याणकारी और हितकारी है। जीवन की आदर्श आचार संहिता के सारे विंदु रामचरित मानस से लिए जा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मानवीय मूल्यों के अभाव में हमारा समाज भटकाव के दौर से गुजर रहा है इस भटकाव को दूर करने के लिए हमें श्रीरामचरितमानस का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। लोगों में सामजिक सरोकार जगाने के लिए हमें श्रीमद्भागवत गीता एवं श्रीरामचरित मानस के सिद्धांतों के अनुरूप आचरण करना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य होरीलाल साहू,पत्रकार खिलेश्वर गोश्वामी, आयोजन समिति के अध्यक्ष नंदकुमार साहू,उपाध्यक्ष हरख राम ध्रुव,सचिव लेखराम साहू,भूपेंद्र तारक, नंदलाल साहू,पोखराज साहू,दिलीप साहू,श्यामसुंदर ध्रुव,चेमन तारक, मयूर यादव,एवं मंच संचालन श्रीमती टोमिन साहू,बिरेन्द्र ठाकुर,सहित बड़ी संख्या में मानसप्रेमी धर्मपरायण श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads