संकुल केंद्र पोंड में टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संकुल केंद्र पोंड में टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन*

  संकुल केंद्र पोंड में टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन*



अभनपुर

विकासखण्ड अभनपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र पोंड में दिनांक 15.03 2021 को संकुल स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में संकुल केंद्र पोंड से प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के 80 शिक्षकों ने स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री(टी एल एम) का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण विषय से संबंधित विभिन्न नवाचारी तरीकों से शिक्षण को प्रभावी एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से टी एल एम का निर्माण कर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ब्लॉक इकाई अभनपुर से मयंक मिश्रा और अभय झा ने अवलोकन किया। संकुल केंद्र पोंड के समन्वयक  शिवराम साहू ने इस प्रदर्शनी को एक प्रतियोगिता का रूप दिया और संकुल पोंड के प्रिंसिपल का निर्णायक पैनल बनाया। 



प्राचार्यों की टीम मिलियानी कुजूर शा.उ.मा.वि. पोंड, नारायण राम साहू शा.उ.मा.वि. चांपाझर, इन्द्रराम साहू शा.उ.मा.वि. टीला, अल्का सिंघ शा.मा.वि. कठिया नं.02 ने निम्नानुसार निर्णय दिया-

संकुल केंद्र पोंड संकुल स्तरीय एल एम प्रदर्शनी प्रतियोगिता परिणाम-


प्राथमिक विभाग परिणाम👇

प्रथम- शा.प्रा.शा.मंदलोर

द्वितीय-शा.प्रा.शा.टीला

तृतीय-(1)शा.प्रा.शा.चांपाझर

(2)शा.प्रा.शा.सेमरा


पूर्व माध्यमिक विभाग परिणाम👇

प्रथम- शा.पूर्व मा.शा.पोंड

द्वितीय- शा.पूर्व मा.शा.मंदलोर

तृतीय-शा.पूर्व मा.शा.भोथीडीह


पूरे कार्यक्रम  को सफल बनाने में पोंड संकुल समन्वयक शिवराम साहू, प्राचार्य मिलियानी कुजूर, प्रधान पाठक शा.पूर्व मा.वि. पोंड जी पी चेलक, पीएलसी अभनपुर सदस्य नागेन्द्र कंसारी, उकेश तारक एवं संकुल केन्द्र पोंड के समस्त शिक्षकों ने योगदान दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads