राजिम क्षेत्र में पुलिसिया रोब भी सामने आया जो 16 अगस्त को हुई घटना में परिवार के निर्दोष दो लड़कों को बेरहमी से पीटा और हथकड़ी लगाकर ले गया थाने से अस्पताल
राजिम क्षेत्र में पुलिसिया रोब भी सामने आया जो 16 अगस्त को हुई घटना में परिवार के निर्दोष दो लड़कों को बेरहमी से पीटा और हथकड़ी लगाकर ले गया थाने से अस्पताल
राजिम
मिली जानकारी अनुसार राजिम में विगत 16 अगस्त को हिमालय इलेक्ट्रॉनिक शॉप के सामने राजिम निवासी दानी राम यादव 58 साल पर पुलिसिया रोब दिखाते जमकर अधेड़ इंसान पर पुलिस द्वारा मारपीट करते वीडियो वायरल हुआ।
वही बुजुर्ग दानी राम यादव की इतनी ही गलती थी कि पुलिस द्वारा अपने कार को पीछे किया तो दानी राम यादव सायकिल सहित गिर गया । जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा। वही दानी राम यादव ने गाड़ी चालक को गाड़ी देख कर चलाने के लिये कहा तो आपस मे दोनों में कहासुनी हुई और गाड़ी चालक जो पुलिस है ने आवेश में आकर अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए बुजुर्ग का लिहाज करना भूल साथ ही पुलिस पद पर होते सारे नियमो को भूल मार पीट किया जो वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।।
जबकि साथ ही मिली जानकारी अनुसार पुलिस उस दिन छुटी में था और सिविल ड्रैस में था उसके बाद भी पुलिस वाले ने अपना लिहाज भूल रौंब दिखाते हुए जमकर मारपीट किया ।
इसकी जानकारी पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र को पता चला तो उन्होंने राजिम थाना जा कर घटना के बारे में जानकारी चाही तो दोनों लड़को को जिसमें एक क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र के साथ साथ कबड्डी में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुये नेशनल खिलाड़ी रह चुके है इन दोनों के साथ भी थाने में भी उपस्थित पुलिस ने इन निर्दोष दोनों लड़को के साथ जमकर मारपीट किया और इस तरह पुलिस की रोब से पूरे परिवार सहमा हुवा है। साथ मे यह भी भय बना हुआ है कि बिना कारण पुलिस द्वारा परेशान न कर दे,जिस तरह बिना कारण से दोनों लड़को को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया और साथ ही आरोपी मानकर हथकड़ी लगाकर थाना से अस्पताल ले जाया गया।