वीडियो--- सिलतरा एसकेएस इस्पात की घटना को विधायक ने लिया गंभीरता से,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कराया घटना से अवगत जांच कर दोषियों पर कार्यवाही ओर निर्दोषों की रक्षा की मांग,रायपुर कलेक्टर से भी की विधायक ने चर्चा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वीडियो--- सिलतरा एसकेएस इस्पात की घटना को विधायक ने लिया गंभीरता से,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कराया घटना से अवगत जांच कर दोषियों पर कार्यवाही ओर निर्दोषों की रक्षा की मांग,रायपुर कलेक्टर से भी की विधायक ने चर्चा*

वीडियो-- सिलतरा एसकेएस इस्पात की घटना को विधायक ने लिया गंभीरता से,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कराया घटना से अवगत जांच कर दोषियों पर कार्यवाही ओर निर्दोषों की रक्षा की मांग,रायपुर कलेक्टर से भी की विधायक ने चर्चा*


वीडियो..


संवाददाता सुरेन्द्र जैन ने एसकेएस कंपनी घटना पर विधायक से बातचीत

  सुरेन्द्र जैन /धरसीवां (रायपुर)

एसकेएस इस्पात एंड पावर में हड़ताल के दौरान पुलिस बस में आगजनी ओर पथराव की घटना को क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर कलेक्टर रायपुर से बात की है।

  सिलतरा स्थित एसकेएस फैक्ट्री मामले में विधायक अनिता शर्मा ने मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराते हुए घटना के वास्तविक दोषियों पर कार्यवाही ओर निर्दोष लोगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न हो यह मांग की है इस संबन्ध में उन्होंने कलेक्टर रायपुर से भी चर्चा की है।

    विधाययक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि रायपुर राजधानी के सिलतरा स्थित एसकेएस फैक्ट्री में मजदूरों द्वारा वेतन,बीमा,उपकरण सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर फैक्ट्री के मजदूर कुछ दिनों से आंदोलन कर रहें हैं, जिसे लेकर गुरुवार को आंदोलन और उग्र हो गया,मजदूर फैक्ट्री के अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरु कर दिए जिसे रोकने के लिए प्रबंधन द्वारा पुलिस बुलवा लिया गया जिसके बाद मामला और बढ़ गया,जिसे देखते हुए छेत्रीय धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करने के साथ साथ रायपुर कलेक्टर से बात की विधायक श्रीमती शर्मा ने कहा कि कल जो हादसा एसकेएस कंपनी में हुआ है वह बहुत ही दु:खद है उसके लिए मेरे द्वारा  मुख्यमंत्री जी एवं कलेक्टर रायपुर से चर्चा की गई है इस पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads