*एनसीसी 8 सीजी गर्ल्स बटालियन रायपुर का हुआ उद्घाटन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*एनसीसी 8 सीजी गर्ल्स बटालियन रायपुर का हुआ उद्घाटन*

 *एनसीसी 8 सीजी गर्ल्स बटालियन रायपुर का हुआ उद्घाटन*



रायपुर/चंदखुरी 

 एनसीसी 8 सीजी गर्ल्स बटालियन रायपुर का कोटा में औपचारिक उद्घाटन 13 अगस्त को हमारी यूनिट की उच्च पदाधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह सेना मेडल एवं दो जूनियर विंग कैडेट्स के द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में एडम ऑफिसर मेजर सुरेखा राव, कार्यालयीन अधिकारी ए एन ओ एवं कैडेट्स भी शामिल रहे। अधिकारियों द्वारा रिबन काटकर औपचारिक प्रवेश की परंपरा से परिवेश खुशनुमा हो गया। इस दौरान उच्च पदाधिकारियों द्वारा यूनिट के प्रांगण में फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया व पौधों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी ली गई। बता दें कि 8 सीजी गर्ल्स बटालियन पहले गोल चौक रोहणीपुरम के पास स्थित था, जो कि स्थानांतरित होकर अब एन सी सी कॉन्प्लेक्स कोटा (सुयश हॉस्पिटल के सामने) में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads