एटीएम भगवान भरोसे,अंदर पसरा गन्दगी,नही है कोई सुरक्षा व्यवस्था - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एटीएम भगवान भरोसे,अंदर पसरा गन्दगी,नही है कोई सुरक्षा व्यवस्था

 एटीएम भगवान भरोसे,अंदर पसरा गन्दगी,नही है कोई सुरक्षा व्यवस्था



राजीव शर्मा/रायपुर

आए दिन सुनने और देखने में आता है की बैंक प्रबंधन एटीएम की सुरक्षा को लेकर उदासीन बने हुए हैं इसी का ही परिणाम है कि आए दिन एटीएम  में सेंधमारी की शिकायत बढ़ती जा रही है बावजूद इसके बैंक प्रबंधन उदासीन बना हुआ है   किसी भी एटीएम में जाते हैं ना तो वहां कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन होता है और ना ही सेनिटाइजर  की व्यवस्था है।



 कई एटीएम में गंदगी का आलम ऐसा है की आदमी चाहते हुए भी उस एटीएम में नहीं जाता वाह जरूरी होते हुए भी वाह अन्यत्र एटीएम में जाकर एटीएम का उपयोग करता है, एटीएम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के गाइडलाइन बनाए जाते हैं पर हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है ना तो कई एटीएम ओ   में दरवाजे हैं नाही ग्लास है एटीएम को सुरक्षा प्रदान करने वाले  गाड़ी भी एटीएम से नदारद है इस स्थिति का फायदा  असामाजिक तत्वों द्वारा  लगातार उठाया जा रहा है और गंदगी तो ऐसी है कि इंसान उस एटीएम बूथ में अंदर घुसना ही पसंद नहीं करेगा ,  यही देखा रायपुर नगर के मोवा के बालाजी हॉस्पिटल के पास स्थित एसबीआई का एटीएम जहां पर चारों ओर गंदगी फैली हुई है साथ ही गाय  एटीएम बूथ के अंदर खड़ी हुई नजर आ रही है।

आज कोरोना महामारी के इस दौर में शासन प्रशासन साफ सफाई के प्रति लोगों को विभिन्न संसाधनों के माध्यम से जागरूक कर रही है ऐसी स्थिति में   फैली गंदगी चिंता का विषय है बैंक प्रबंधन को चाहिए कि वह की एटीएम  की सुरक्षा व साफ-सफाई को लेकर ध्यान दें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads