*चारागाहों से अतिक्रमण हटाने कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*चारागाहों से अतिक्रमण हटाने कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश*

 *चारागाहों से अतिक्रमण हटाने कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश*



जितेंद्र महमल्ला/धमतरी 


17 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। गांवों के चारागाहों में हो रहे अतिक्रमण को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही राजस्व के प्रकरणों का निराकरण गम्भीरता से करने के निर्देश दिए।



कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित मामलों को लेकर एसडीएम कुरूद व धमतरी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि केन्द्र एवं राज्य शासन के प्रावधानों के अनुरूप ही निराकृत करें। यदि कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उसका भी अलग से उल्लेख करें। इसके अलावा उन्होंने जिले की चिटफंड कम्पनियों की सूची को अद्यतन कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश शाखा प्रमुख को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्धारित समय-सीमा में गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने तथा उसकी एमआईएस एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रायः निरीक्षण के दौरान अधिकारी कार्यालय में पाए जाते तथा कार्यालय के कनिष्ठ कर्मचारी द्वारा दौरे पर होने की बात कही जाती है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर कहा कि अधिकारी पहले कार्यालय में आमद दें, उसके बाद दौरे पर जाएं तथा उसकी जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों को भी दें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि कम्पोजिट बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान पता चला कि अनेक कमरे रिक्त हैं। अगर कोई भी शासकीय कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा है तो उसे कम्पोजिट बिल्डिंग के कार्यालय में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले के गौठानों की स्थिति, राजस्व प्रकरणों सहित विभिन्न प्रकार के विभागीय मामलां की समीक्षा करते हुए परस्पर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads