*हायर सेकेंडरी स्कूल अमसेना में शान से फहराया तिरंगा झण्डा*
*हायर सेकेंडरी स्कूल अमसेना में शान से फहराया तिरंगा झण्डा*
आरंग
गुरु घासीदास जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना विकासखंड आरंग जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) में राजेश्वरी डहरिया सरपंच ग्राम पंचायत अमसेना के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित श्रीफल तोड़कर ध्वजारोहण कर बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से व बेच लगाकर स्वागत किया गया । सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन संस्था के प्राचार्य नरसिह बंजारे ने किया तथा इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश्वरी डहरिया ने सभी को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के बीते दिनों की याद दिलाते हुए हमें अपने कर्तव्य को ध्यान में रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को जाया नहीं होने देने व महापुरुषों के आदर्शों उनके विचारों , व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर कामयाब इंसान बनने को कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भोजराम साहू अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति अमसेना ने अपने उदबोधन में सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए अपने माता पिता के साथ साथ गुरुजनों का नाम रोशन करने की नसीहत दी । वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उबारन ढीढी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अमसेना ने सभी उपस्थित जनों को आजादी की 75 वा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी दिलाने में जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान रहा उन्हें नमन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया । कार्यक्रम का संचालन भोजराम मनहरे व्यायाम शिक्षक तथा आभार प्रकट संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश तिवारी ने किया । इस अवसर पर सचिन डहरिया प्रतिनिधि सरपंच ग्राम पंचायत अमसेना , अरविंद नाविक संकुल समन्वयक अमसेना नरसिंह बंजारे प्राचार्य ,प्रेम कुमार वर्मा प्रधान पाठक, दिनेश तिवारी, भोजराम मनहरे ,अमर जांगड़े, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, निशा गुप्ता, जितेंद्र चंद्राकर ,नंदकुमार ध्रुव, कंचन ठाकुर, द्वारिका कुर्रे, जितेंद्र डहरिया ,सूरज ढीढी हरिश्चंद्र यादव रामकुमार साहू ,के अलावा जनप्रतिनिधि उत्तरी कुर्रे, इंदिरा ढीढी, भुनेश्वरी सूर्यवंशी, पुष्पा साहू, मीना साहू ,कौशल्या टंडन, कमला बंजारे, प्रेमीन ध्रुव, मनटोरा विश्वकर्मा ,सुमन साहू ,सोंनचंद खरे, गणेश धृतलहरे, दुर्गादास बांधे, परस टंडन, नरेश बेलदार, भोला बेलदार, श्रवण कुमार ,व छात्र छात्राये नीता ओगरे, रंजना ,सुमन,संजना प्राची ,मनीषा,ममता, के अलावा ग्राम के गणमान्य नागरिकजन उपस्थित रहे।