*झिरिया परीक्षेत्र साहू समाज डोगेश्वर धाम देवपुर में समाज के मातृशक्ति महिलाओ के द्वारा राखी बंधन महोत्सव, ग्राम दोनर साहू भवन में आयोजित
*झिरिया परीक्षेत्र साहू समाज डोगेश्वर धाम देवपुर में समाज के मातृशक्ति महिलाओ के द्वारा राखी बंधन महोत्सव, ग्राम दोनर साहू भवन में आयोजित
जितेन्द्र महमल्ला /धमतरी
आज के युवा युवतियों के भविष्या और समाज की कुरीतियों को दूर करने के विषय में चर्चा परिचर्चा किया गया।
समाज के मातृशक्ति महिलाओ के द्वारा राखी बंधन महोत्सव, का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिसमे रक्षा बंधन के गीत के माध्यम से बहन आपने समाज के भाईयो को भाव विभोर कर दिया।
इस में भाई बहन के अटूट प्रेम पर्व पर झिरिया परीक्षेत्र साहू समाज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा परीक्षेत्र से एवं ग्रामीण से आए समस्त पदाअधिकारियों को रक्षा सूत्र में बांधा। जिसमें प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष अवनेद्र साहू, गोपाल साहू, टीकाराम साहू, राधेश्याम साहू,नरेन्द्र साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमेश्वरी हेमन्त साहू, झिरिया परीक्षेत्र सरक्षक बिसहत राम साहू, अध्यक्ष डेरहुराम साहू, उपअध्यक्ष रोशन साहू, सचिव पारस मणि साहू, सहसचिव डॉ. रामेश्वर साहू,कोषाध्यक्ष काशीराम साहू, संगठन मंत्री रमेश साहू, रूपराम साहू, टहलू राम साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन साहू, उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मिडिया प्रभारी जितेंद्र महमल्ला,नरोत्तम साहू, सुखाराम साहू, समय लाल साहू, कांतू साहू, पूरण साहू, महिला प्रकोष्ठ सरक्षक रूखमणी साहू,उपाध्यक्ष सुलोचना साहू, अध्यक्ष प्रमिला साहू, सचिव यशोदा साहू, कोषाध्यक्ष रेखा साहू, किरण साहू, राधा साहू, आदि सामाजिक बंधु जन उपस्थित थे।