*भागने की फिराक में था आरोपी,टाइगर टू के पुलिस कर्मियों ने हत्यारे को दबोचा
*उरला बोरझरा की बजरंग पावर फेक्ट्री में मजदूर ने की अपने ही साथी की हत्या*
*भोजन बनाने को लेकर हुआ था विवाद,तीसरे साथी ने खोला हत्या का राज*
*भागने की फिराक में था आरोपी,टाइगर टू के पुलिस कर्मियों ने हत्यारे को दबोचा*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां (रायपुर)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे ओधोगिक क्षेत्र उरला बोरझरा स्थित बजरंग पावर नामक फेक्ट्री में एक श्रमिक ने अपने ही श्रमिक साथी की बेरहमी से हत्या कर दी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची उरला पुलिस की टाइगर टू वाहन में तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना कोई देरी किये भागने की कोशिश कर रहे हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
उरला टीआई अमित तिवारी ने बताया कि ओधोगिक क्षेत्र में स्थित बजरंग पावर कंपनी नामक फेक्ट्री में हत्या की सूचना पर सीएफएस क्रमांक आरपीआर 20-08-21/23 (आरपीआर )बना कर उरला टाइगर 2 के आरक्षक क्रमांक 2264 भारतेंद्र साहू और वाहन चालक क्रमांक 36 प्रदीप वैभव मौके पर पहुचे जहां बजरंग पावर कंपनी सरोरा के कर्मचारी क्वाटर में जाकर देखा तो एक श्रमिक युवक मृत अवस्था खून से लथपथ पड़ा था पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी हांसिल की तो पता चला कि रूम में एक ही गांव के तीन श्रमिक रहते एक साथ रहते थे एक रात्रिकालीन ड्यूटी पर रात 8 बजे निकल गया था रूम में दो साथी मौजूद थे।
*तीसरे साथी ने खोला हत्या का राज*
पुलिस के मुताबिक रूम में मृतक के अलावा दो और श्रमिक रहते थे तीनो श्रमिक एक ही गांव के होने से एकसाथ रहकर भोजन साथ बनाते खाते थे।।
मृतक के साथी श्रमिक आकाश धृतलहरें ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि मृतक का नाम रंजीत महिलांगे पिता शत्रुघ्न महिलांगे उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी उमरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली है जिसे मृतक रंजीत को उसके साथ रहने वाले एक अन्य श्रमिक बाला कुर्रे पिता घनश्याम कुर्रे ने मारा है और भाग गया है आरोपी की जानकारी मिलते ही टीआई अमित तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन में टाइगर टू के पुलिस कर्मियों ने पतासाजी कर हत्या के आरोपी युवक को जो भागने की फिराक में था उसे कंपनी के अंदर घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की आरोपी को पुलिस जब उरला थाना ले गईं तब भी आरोपी युवक नशे में धुत दिखा।
*भोजन को लेकर हुआ था विवाद*
टीआई अमित तिवारी ने बताया की पुलिस की पूछताछ में हत्या का कारण भोजन को लेकर हुआ विवाद सामने आया है।
तीनो श्रमिक आकाश,मृतक रंजीत ओर आरोपी घमश्याम एक साथ रहते थे कल दोपहर भोजन को लेकर मृतक ओर हत्यारे के बीच विवाद हुआ था तीनो की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी आकाश तो रात्रि आठ बजे ड्यूटी चला गया लेकिन मृतक ओर आरोपी रूम पर ही थे जहां दोनो में पुनः विवाद हुआ और लोहे के पाइप से आरोपी ने बेरहमी से अपने श्रमिक साथी की हत्या कर दी।