*जागरूकता की पहचान,स्वच्छता अभियान,जन- जन का यहां नारा हैं,स्वच्छ भारत बनाना ,इसी तर्ज पर
*जागरूकता की पहचान,स्वच्छता अभियान,जन- जन का यहां नारा हैं,स्वच्छ भारत बनाना ,इसी तर्ज पर
तेजस्वी यादव/छुरा
नगर के इंडियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा में स्वच्छता के नाम रहा, जहां स्कूल के सभी बच्चो ने रैली एवं नारे के द्वारा नगर भ्रमण करते हुए स्वच्छता के महत्व को बताया । और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की, इतना ही नहीं स्कूल के सभी बच्चों ने सफ़ाई का बीड़ा उठाते हुए तहसील परिसर की सफ़ाई भी की जिसमें शिक्षको का भी भरपूर सहयोग रहा।
जिसमे निम्न शिक्षको की उपस्थिति रही-
श्री प्रीतम साहु (संस्था प्रमुख)
श्री रेवेंद्र दीक्षित (प्रिंसीपल) श्रीमती नंदेश्वरी साहु,श्रीमती प्राची साहु, श्रीमती सोनिया सोनी, श्रीमती मंगला देवी राजपूत,श्रीमती नेहा नागवंशी, श्रीमती शशि तिवारी,श्रीमती हेमलता पटेल, श्री सहदेव बेहरा, श्री सुरेश साहु, एवं डिगेश बघेल सुकदेव धनेश राकेश हरीश सूरज हेमिन एवम् नगर पंचायत का सहारनीय योगदान रहा।