ग्राम रोहिणा(राजिम) के शासकीय राशन दुकान में भाजपा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम रोहिणा(राजिम) के शासकीय राशन दुकान में भाजपा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 ग्राम रोहिणा(राजिम) के शासकीय राशन दुकान में भाजपा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन



राजिम

भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन एवं मंडल राजिम के निर्देशनुसार  ग्राम पंचायत रोहिणा में उचित मूल्य राशन दुकान (सोसायटी)के सामने एक दिवशीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ धरना देने पहुँचे ।




सांसद प्रतिनिधि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष  रिकेश साहू ने भुपेश सरकार ऊपर आरोप लागते कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन 5 किलो पर व्यक्ति हर महीना दिया जा राह है जिसे भूपेश सरकार ने इसे गबन किया  हैं जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी मुख्यमंत्री जी आपने गरीबों के हक को मारा है आपको गरीबों को चावल ,दाल,भोजन छीनने का कोई अधिकार नहीं है आप गरीब परिवारों व किसानों के लिए कुछ नही कर सकते तो प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण योजना गरीब कल्याण अन्न योजना ,आवास योजना जैसे आवश्यक सुविधा को मत रोकिए हम आज इस धरना के माध्यम से भूपेश बघेल से मांग करते हैं जो मोदी जी ने गरीबों के लिए निशुल्क राशन दिया जा रहा है उसे गरीब जनता तक पहुंचने दिया जाए अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता गरीबो के हित मे आगे और निरंतर लड़ाई लड़ेगी। 

इस प्रदर्शन कार्यक्रम में सह प्रभारी मकसूदन साहू साथ मे उपाध्यक्ष आशीष साहू,टीकम साहू, मोहित साहू,मुकेश साहू,बूथ अध्यक्ष बंशीलाल साहू, दयाराम यादव, यश कुमार साहू, जितेंद्र सेन, मनोहर साहू, जलेश साहू, गणेश साहू, धनीराम साहू, हेम सिंह ध्रुव, शत्रुघ्न साहू, धर्मदास मांडे, उपेंद्र साहू, धनेंद्र साहू, लोमस साहू, हेमंत साहू,एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads