*सृजन कोचिंग संस्थान में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सृजन कोचिंग संस्थान में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव*

 *सृजन कोचिंग संस्थान में आयोजित हुआ आजादी का अमृत महोत्सव*



आरंग 

आरंग के प्रतियोगियों के प्लेटफार्म सृजन कोचिंग संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सभी छात्रों ने अपने हाथों पर तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारों से भवन गुंजायमान कर दिये । सृजन कोचिंग संस्थान के संचालक श्री छत्रधारी सोनकर ने बताया कि 15 अगस्त 1947  को भारत स्वतंत्र हुआ इसके लिए अनेक क्रांतिकारियों ने विशेष रणनीति तैयार कर देश को आजाद कराने में सफलता प्राप्त की।




चूंकि यह हमारे भारत के इतिहास के स्वर्णिम तिथि है इसके अनेक ऐतिहासिक महत्व है जो की प्रतियोगिता की दृष्टि से भी अहम भूमिका रखते हैं।चूंकि हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर लिये  इसलिए अमृत उत्सव का यह संदेश घर घर पहुंचे। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के पास भी जब आजादी का वास्तविक रूप पहुंच पायेगा तभी हमारा यह उत्सव मनाना सार्थक होगा इसलिए सभी इस पर्व का हिस्सा बने और आजादी के इस महोत्सव को धूमधाम से मनाए। इस अवसर पर सृजन कोचिंग संस्थान शिक्षक दीपक चंद्राकर लेबर इंस्पेक्टर, तेजेश्वरी सिंग ADEO, ओमप्रकाश पाल मंडी उपनिरीक्षक, मनोज कंडरा ऑडिटर ,महेश साहू पटवारी, शम्भु बंछोर सहायक शिक्षक, खिलेश चंद्राकर भूगोल एक्सपर्ट, आदित्य गुप्ता करेंट अफेयर्स एक्सपर्ट सहित सभी प्रतियोगी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads