crpf कंमाडेण्ट के नेतृत्व में निकाला तिरंगा रैली, समीपस्थ गाँवो मे किया भव्य स्वागत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

crpf कंमाडेण्ट के नेतृत्व में निकाला तिरंगा रैली, समीपस्थ गाँवो मे किया भव्य स्वागत

 crpf कंमाडेण्ट के नेतृत्व में निकाला तिरंगा रैली, समीपस्थ  गाँवो मे किया भव्य स्वागत



नवा रायपुर 

    भारत के ऐतिहासिक सांस्कृतिक एंव राष्ट्रीय चेतना को देश के घर - घर पहुॅचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गऐ आहवान पर चलाये जा रहे आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल , थनौद , नया रायपुर ( छ.ग ) के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर दिनांक 14/08/2022 को श्री संजीव रंजन कंमाडेण्ट के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के जवानों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ बटालियन मुख्यालय से खंडवा गाँव तक मोटर साईकिल द्वारा तिरंगा के साथ रैली निकाला गया । उक्त रैली को खंडवा गाँव पहुचते ही बड़ी संख्या में वहाँ के ग्रामवासी , महिलाये , स्कूली बच्चे तथा वहाँ के शिक्षकगणो ने जवानों पर फुल बर्षा कर रैली का स्वागत किया एंव बड़े हर्षोउल्लास के साथ रैली में शामिल हुए तथा देशभक्ति का नारे लगाते हुए पुरे गाँव का भ्रमण किया गया जिसमें विशेषकर स्कूली बच्चों में उत्साह बहुत उच्च कोटि का पाया गया । रैली का नेतृत्व कर रहे श्री संजीव रंजन कंमाडेण्ट -211 बटालियन द्वारा रैली में शामिल ग्रामीण बच्चों को चॉकलेट मिठाईया एंव झंडा वितरित किया गया एंव पुरा खंडवा गाँव देश भक्ति से ओत प्रोत एंव के ० रि ० पु o बल मय हो गया । रैली में शामिल ग्रामीणो एंव जवानो को सम्बोधित करते हुए श्री संजीव रंजन कंमाडेण्ट ने कहा कि इस पहल ( आजादी के अमृत महोत्सव ) को शुरू करने के पीछे विचार ) • युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानीयो के बलिदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें श्रद्धांजली देना है एंव देश के विकास और प्रगति में युवाओं की जागरूकता और रूचि बढाना है । रैली में शामिल खंडवा ग्राम के महिला संगठन के सभापति श्रीमति संगीता वर्मा एंव उपसभापति चंचल वर्मा को 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । अंत में महिला संगठन के सभापति श्रीमति संगीता वर्मा ने 211 बटालियन के द्वारा निकाले गए इस रैली को भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए इस आयोजन के लिए कंमाडेण्ट 211 वाहिनी के ० रि ० पु o बल को अभार व्यक्त किये । उक्त रैली में श्री नीरज कुमार उप कंमाडेण्ट , डॉ . श्री अनुभव गौड़ , श्री संजीब कुमार भोई सुबेदार मेजर तथा 211 वी वाहिनी के जवान शामिल हुए ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads