स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार, 1 अगस्त से होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार, 1 अगस्त से होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार, 1 अगस्त से होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन



दुर्ग

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ ने  दुर्ग में आयोजित संभाग स्तरीय विशाल बैठक में संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर एक निर्णायक संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्योधन यादव के ओजस्वी नेतृत्व में संपन्न हुई इस बैठक में दुर्ग, बेमेतरा, खैरागढ़ सहित विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया।




बैठक का भव्य आयोजन संभाग अध्यक्ष श्री नवी मोजेश और प्रदेश कार्यकारिणी से श्री सतीश कुमार पटेल व उनकी टीम द्वारा किया गया। 

   इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक श्री तापस रॉय, प्रदेश महासचिव श्री उनीत राम साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव श्री कनकन हलदार, प्रदेश सह सचिव श्री हरिओम शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री विवेक राठौर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सतीश यदु सहित प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य वरिष्ठ सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने संगठन की वर्तमान दिशा, भविष्य की रणनीति और नियमितीकरण की लंबित मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर गहन चर्चा की।


आंदोलन की रणनीति: पहले सांकेतिक धरना, फिर व्यापक हड़ताल।


बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघ ने घोषणा की है कि 20 जुलाई 2025 को सभी जिलों में सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद संबंधित कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके उपरांत, यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो 1 अगस्त 2025 से प्रदेशव्यापी आंदोलन और हड़ताल शुरू की जाएगी। इस बड़े कदम के लिए सभी सदस्यों को संगठित रहने और सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया है। संगठन को और मजबूत करने हेतु सदस्यता शुल्क जमा करने और सदस्यता फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने पर भी विशेष बल दिया गया।


संगठनात्मक विस्तार: नई नियुक्तियां


संगठनात्मक विस्तार की कड़ी में, खैरागढ़ जिले के लिए श्री अंकुर मिश्रा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, दुर्ग संभाग के कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी श्री हरीशंकर चंदेल को सौंपी गई है। बेमेतरा जिले के लिए श्री अनिल कुमार खांडे को नवीन जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

बैठक के दौरान, प्रदेश संयुक्त सचिव श्री कनकन हलदार ने उपस्थित सदस्यों के साथ "वन-टू-वन" संवाद कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्योधन यादव ने अपने संबोधन में कहा, "यह बैठक संगठन की एकजुटता, मजबूती और नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी निर्णायक संघर्ष की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपनी मांगों के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करेंगे और सरकार से संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं।"


स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक उनके नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं हो जाती।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads