*शिक्षको को सेवानिवृत्ति के छह माह बाद भी ग्रेच्युटी एवं पेंशन अप्राप्त।*
*शिक्षको को सेवानिवृत्ति के छह माह बाद भी ग्रेच्युटी एवं पेंशन अप्राप्त।*
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा जिला कोष एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन।*
*रायपुर....
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि अपने जीवन काल के महत्वपूर्ण 38 से 40 वर्षों की लंबी सेवा अवधि शासन को समर्पित कर सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी कर्मचारियों को अपने जीवकोपार्जन हेतु देय ग्रेच्युटी एवं पेंशन राशि के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। शिक्षको को सेवानिवृत्ति के पश्चात भी समय पर ग्रेच्युटी एवं पेंशन राशि के भुगतान नहीं होने से उन्हें अत्यधिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।*
*ज्ञात हो कि राज्य के बहुत से शिक्षकों का पेंशन प्रकरण प्रदेश के समस्त जिला कोषालयों में पृथक-पृथक कारणों से लंबित है। जिसके त्वरित निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री सुनील नायक एवं तहसील संगठन मंत्री अवध राम वर्मा के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मंडल ने जिला कोष एवं लेखा अधिकारी रायपुर श्री गजानंद पटेल जी को ज्ञापन सौंपते हुए विस्तृत चर्चा की जिस पर संबंधित लेखा अधिकारी ने शिक्षकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण यथाशीघ्र किए जाने हेतु प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा सहित जितने भी लंबित पेंशन प्रकरण है उसे त्वरित निराकरण कर लिया जाएगा। भेंटवार्ता में प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री सुनील नायक, तहसील संगठन मंत्री अवध राम वर्मा, जिलाध्यक्ष मनीष देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष नीलकंठ वर्मा आदि सम्मिलित हुए।*