दृष्टि बाधित बच्चो के लिए स्पर्शनीय आरके और सहायक सामग्री का दो दिवसीय प्रशिक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दृष्टि बाधित बच्चो के लिए स्पर्शनीय आरके और सहायक सामग्री का दो दिवसीय प्रशिक्षण

 दृष्टि बाधित बच्चो के लिए स्पर्शनीय आरके और सहायक सामग्री का  दो दिवसीय प्रशिक्षण



राजिम

सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में संस्था प्रमुख आर सिंहा के मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक 28/07/25 से 29/08/2025 को किया गया इस कार्यक्रम में दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं के लिए स्पर्शनीय आरेख और सहायक सामग्री  पर प्रशिक्षण दिया गया

 इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक सोनाक्षी पनवार कश्यप मैम रेस्ड लाइन फाउंडेशन दिल्ली स्कूल कॉर्डिनेटर, कनक नन्दनी मैम, रेस्ड लाइन फाउंडेशन  दिल्ली से जिन्होने बच्चो को टेक्टाइल बुक कुल 30 बच्चों हेतु संस्था को दिया गया और इन पुस्तकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम में सक्षम दिल्ली से मास्टर ट्रेनर अरविंद शर्मा ने भी बच्चो को टेक्टाइल बुक को पढ़ना सीखाया इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत गीत फूल बुके भेट करके  किया गया प्रथम दिवस जुनियर दृष्टि बाधित बच्चो को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित के ऐसे तकनीकी बताये और साक्षात्कार कर बच्चो को उन सभी चीजों, अल्फाबेट, वर्णमाला, स्वर, व्यजन, अंकगणित सभी का ज्ञान  दिया गया स्पर्शनीय डायग्राम द्वारा नई  नई  चीजें सिखायी गयी तत्पश्चात सिनियर दृष्टि बाधित बच्चों को उनके पाठ्यक्रम अनुसार चित्र के साथ ब्रेल में पढ़ना  सिखाया गया बडे मजेदार बात यहाँ रही की जिन दृष्टि बाधितो ने रंगो के केवल नाम सुने कभी रंग  नहीं भरे उनको इस ज्ञानवर्धक प्रोग्राम में  रंग भरना सिखाया बच्चों ने तिरंगा के केवल रंगों के नाम सुने थे  उन्होने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  तिरंगा में हरा, सफेद, केसरिया रंग भरा और बहुत से चित्रों में रंग भरा मानो ऐसा लगा की इन दृष्टि बाधित बच्चों ने अपने बेरंग  दुनिया में रंग भर कर आगे बढने जीवन में समान्य व्यक्तियों जैसा जीवन जीने का एक सुनहरा मौका मिला आगे भी नया कुछ करने के लिए हौसला मिला 

जीवन जीने एवं आत्मविश्वास से भरपुर कार्यक्रम से बहुत सारी नए नए  चीजो को सीखने मिला इस कार्यक्रम के बाद सभी बच्चो से फिडबैक लिया गया बच्चो के शब्दों में खुशी और उमंग रही उन्होंने कहा  जीवन में कुछ नया करने सीखने के लिए संस्था के साथ-साथ resd लाइन फाउण्डेशन दिल्ली को धन्यवाद प्रेषित किया नया सिखने हुए अपनी खुशी और उमंग सभी बच्चो में नजर आया  द्वितिय दिवस पर विज्ञान, गणित ग्राफ, बनाना कोण बनाना गणित को सरलता  से समझने हेतु, नया-नया शिक्षण सहायक सामग्री देखने मिला और इस दिवस में शिक्षको को भी प्रशिक्षण दिया गया जिसमे बच्चो  के साथ-साथ शिक्षको को कुछ नया क्रिएटीविटी करने का एक नया मौका मिला अंत में प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू द्वारा इस कार्यक्रम की समापन का घोषण करते हुए कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद करते हुए यह कार्यक्रम आप सभी के जीवन में कुछ सकारात्मकता एवं प्रेरणा लाने की शुभकामनाएँ देते हुए यह भी कहा की भले ही आज यह कार्यक्रम का समापन कर रहे "हर शुरुआत का एक अंत होता है लेकिन हर अंत एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है। इस कार्यक्रम के समापन पर, हम सभी को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देती हु और सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक उपस्थित रहे अनिल मनिकपुरी, ढलेन्द्र मानिकपुरी कमल कांत केवट , संजय शुक्ला, सुधा साहू एवं सभी सक्षम कर्मचारी उपस्थित रहे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads