*सृजन विद्यालय में ग्रीन डे एवं नाग पंचमी हर्षोल्लाश से मनाई गई* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सृजन विद्यालय में ग्रीन डे एवं नाग पंचमी हर्षोल्लाश से मनाई गई*

 *सृजन विद्यालय में ग्रीन डे एवं नाग पंचमी हर्षोल्लाश से मनाई गई*  



आरंग

सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों  द्वारा हरियाली से संबंधित ड्राइंग ,पेंटिंग ,फलदार फूलदार पौधे लगाए गए ,रैनी डांस  किया ।शिक्षकों द्वारा प्रकृति को हरा -भरा एवं स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई । पत्तियां फूलों से विभिन्न आकृतियां जैसे गणेश जी बच्चों ने बनाया । इस अवसर पर विभिन्न खेल  गतिविधियां भी कराई गई । 



साथ ही नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सावन शुक्ल  पंचमी तिथि को नाग देवता और शिव जी की पूजा की  । सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा शिवजी की आरती गई ई गई और प्रसाद वितरण किया गया।श्रवण ण शुक्ल सप्तमी तिथि को तुलसीदास जी की जयंती मनाई जाएगी ,जिसमें सभी विद्यार्थी भाषण, गीत, कविता के माध्यम से तुलसीदास के जीवन जीवन से प्रेरणा ग्रहण करेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,उपसचिव  ,श्री सतीश सोनकर,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा  ,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads