प्राथमिक शाला कुरुद में मनाया गया नागपंचमी का पर्व
प्राथमिक शाला कुरुद में मनाया गया नागपंचमी का पर्व
भिलाई (दुर्ग)
शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद भिलाई में नागपंचमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया।ब्लैकबोर्ड पर नाग देवता का चित्र बनाकर सभी बच्चे व शिक्षकगण मिलकर विधिवत पूजन कर प्रसाद व नारियल अर्पित किये। शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने नाग देवता के महत्व व नागपंचमी के बारे में सभी बच्चों को जानकारी प्रदान किये। कक्षा पाँचवी के बच्चे झरना साहू व वेदांत साहू ने भी अपने विचार साझा किए। तत्पश्चात नागपंचमी पर चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितिय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा इनाम (स्टेशनरी किट्स) प्रदान किया गया। प्रसाद वितरण कर नागपंचमी का पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर शिक्षकगण , प्रीतम कुमार साहू, अन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,,तिरनाथ यादव,सुरेंद्र साहू, कमलेश ठाकुर व कक्षा पहिली से पाँचवी तक केबच्चेलावी,काजल,ज्ञानी,हेमांशी,मोनिका,कृष्णा,साक्षी,हीना,नरगिस,जोया,रुद्र,काव्या,काजल,दीपक,लोकांश,द्रोपती,गुंजन,रोशन,दीप,नीरज,टिकेश,किशन, उपस्थित रहेंं ।