पुलिस-खनिज विभाग की जोड़ी ने मचाया हड़कंप, जेसीबी-7 हाइवा जब्त।
रात का अंधेरा, रेत का कारोबार — अब नहीं चलेगा माफिया का ये व्यापार।
पुलिस-खनिज विभाग की जोड़ी ने मचाया हड़कंप, जेसीबी-7 हाइवा जब्त।
खनिज चोरी करने वालों के लिए अब हर रात भारी पड़ेगी।
फिंगेश्वर
क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग और खनिज विभाग ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बिडोरा, फिंगेश्वर और सुखनदी क्षेत्र में रात 1 से 2 बजे के बीच दबिश देकर अवैध रेत उठान और परिवहन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन और 7 हाइवा वाहनों को मौके से जब्त किया गया।
यह संयुक्त कार्रवाई फिंगेश्वर, राजिम और पांडुका थाना क्षेत्र की टीमों द्वारा की गई, जिसमें खनिज विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। पकड़े गए सभी वाहन फिलहाल संबंधित थानों में खड़े किए गए हैं और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से उक्त क्षेत्रों में अवैध खनन का खेल जारी था, जिसमें रेत माफिया रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर भारी मात्रा में रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे।
पुलिस व खनिज विभाग की इस सख्त कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी ऐसे संयुक्त अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
संदेश साफ है—खनिज संपदाओं की लूट अब नहीं चलेगी, कानून का डंडा सख्ती से चलेगा।