*सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम--सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में पौधा रोपण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम--सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में पौधा रोपण*

 *सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम--सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में पौधा रोपण* 




नवापारा-राजिम – 

समीपस्थ ग्राम सोनेसिल्ली मे  राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में आज विद्यालय परिसर , शीतला तालाब के किनारे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें सैकड़ों पौधों का पौधा रोपण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अशोक,पीपल, आम, जामुन, कटहल,  गुड़हल, नीम, बरगद, सीताफल,  गुलमोहर रोपित किया गया I । ग्राम के सरपंच अजय साहू ने कहा की वृक्षो का संरक्षण करें, हरे भरे वृक्षों की कटाई रोकना चाहिए,  इस हेतु वृक्ष अवश्य लगाएं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  स्वयं सेवको ने एक रैली के माध्यम से ग्राम सोनेसिल्ली के निवासियों  को पेड़ो के महत्व को बताया ।  साथ ही घर घर जाकर स्वछता का पाठ पढ़ाया । 






इस कार्यक्रम में डॉ आर. के. रजक ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन का आधार है उनका संरक्षण संवर्धन सभी का दायित्व है हजारों वर्षों तक जीवित रहने वाले वृक्ष हमारे कई पीढ़ियों को जीवन प्रदान करते हैं प्रकृति ने हमें नि:शुल्क उपहार के रूप में हमें दिया है हम अपने दायित्वों को समझे। इस गरिमामयी कार्यक्रम मे  सरपंच अजय साहू, उपसरपंच तारा चंद साहू , गणेश प्रसाद साहू प्रधानपाठक, अरुण साहू पंच, महेश साहू, काशी राम यादव, समय लाल साहू प्रधान पाठक, रामकुमार (मुन्ना) महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहित 32 स्वयं सेवकों की गरिमामय उपस्थिति रही । उक्त कार्यक्रम ग्रामीण जिला संगठक रायपुर डॉ आर के रजक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads