विकासखंड स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन, पीएम श्री स्कूल अभनपुर में हुआ संपन्न
विकासखंड स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन, पीएम श्री स्कूल अभनपुर में हुआ संपन्न
अभनपुर /रायपुर
राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व कलेक्टर रायपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 07 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक अभनपुर इन्द्र कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य एवं उपस्थिति में पी एम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी हिन्दी माध्यम स्कूल अभनपुर में विकास खंड स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
पालक-शिक्षक मेगा बैठक हेतु विकास खंड एवं शाला के छात्रों के पालकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक -मानसिक एवं सर्वागीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना है। विद्यार्थियों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना है, जिससे बच्चों को सतत प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके। शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना है । इस मेगा बैठक के सफल आयोजन से पूरे विकास खंड में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालकगण अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत हो सकेंगे। प्रत्येक पालक को उनके बच्चे की अकादमिक एवं पाठ्योक्तर उपलब्धियों से व्यक्तिगत रूप से अवगत कराते हुए उनके प्रगति के संबंध में आवश्यक विमर्श भी की गई । इस अवसर पर चंद्रिका जितेंद्र बंजारे अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर ,उपाध्यक्ष खेलू राम साहू ,नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी ,जनपद सभापति चंचल दीवान ,राजेश्वरी ध्रुव ,विनोद चंद्राकर जनपद सभापति प्रतिनिधि ,पार्षद मीना धनेश्वर साहू ,चंपा लेदेकर पार्षद अभनपुर ,मुकेश ढीढ़ी अध्यक्ष सरपंच संघ रायपुर ,राघवेंद्र साहू ,बसंत कोसले ,एसएमडीसी अध्यक्ष गोयल भट्ट,सदस्य सागर साहू ,राजा राय,आयोजन को सफल बनाने एसएमडी अभनपुर रवि सिंह ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू, बी.आर.सी. सी. राकेश कुमार साहू, पीएम श्री विद्यालय प्राचार्य नाजिमा एजाज समेत बड़ी संख्या में अभनपुर क्षेत्र के पालकगण, शिक्षाविद् एवं शाला के समस्त शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति रही ।