गरियाबंद के प्रखर हिन्दू नेता को अखिल भारतीय हिंदू परिषद में बड़ी जिम्मेदारी, जिलेभर से मिली बधाइयाँ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद के प्रखर हिन्दू नेता को अखिल भारतीय हिंदू परिषद में बड़ी जिम्मेदारी, जिलेभर से मिली बधाइयाँ

 गरियाबंद के प्रखर हिन्दू नेता को अखिल भारतीय हिंदू परिषद में बड़ी जिम्मेदारी, जिलेभर से मिली बधाइयाँ





गरियाबंद

 जिले के प्रखर हिन्दू नेता और गो सेवक परस देवांगन को उनके सनातन धर्म की सेवा, गौ संरक्षण, मतांतरण के विरोध और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका को देखते हुए अखिल भारतीय हिंदू परिषद में प्रदेश महामंत्री तथा बिलासपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।


उनकी नियुक्ति की जानकारी मिलते ही जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों में हर्ष का माहौल देखा गया। जिले के सभी प्रमुख हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।


“यह जिम्मेदारी नहीं, धर्म का आह्वान है”परस देवांगन


अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए पारस देवगन ने कहा: यह केवल एक पद नहीं, बल्कि सनातन धर्म, गोमाता और हिंदू समाज की सेवा का माध्यम है। मैं यह दायित्व ईश्वर, गुरूजन और मेरे संगठन के वरिष्ठों के आशीर्वाद से स्वीकार करता हूँ। गरियाबंद की पुण्यभूमि और यहां के धर्मप्रेमी जनता ने जो संस्कार दिए, वही मेरी प्रेरणा हैं।”

उन्होंने आगे कहा,हमने हमेशा मतांतरण के विरुद्ध आवाज़ उठाई है, गौ रक्षा के लिए संघर्ष किया है और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगे रहे हैं। अब जब मुझे अखिल भारतीय हिंदू परिषद में प्रदेश महामंत्री और बिलासपुर संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, तो यह मेरे लिए धर्म युद्ध में आगे बढ़ने जैसा है। यह जिम्मेदारी नहीं, धर्म का आह्वान है, जिसे मैं तन-मन से निभाऊंगा।”


बधाई देने वालों में हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनय दासवानी, प्रकाश रोहरा, अनिल चंद्राकर, आशीष शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, सुमित पारख, बलवीर सिंह राजपूत, उमेश सिंह, राधेश्याम सोनवानी, धनराज विश्वकर्मा, तामेश्वर सोनी, प्रकाश सोनी, रितेश यादव, परमानंद नेताम, संदीप सरकार, ऐश्वर्य यदु, राकेश सोनी, अभिमन्यु ध्रुव, माधव सिंह राजपूत, संजय तिवारी, अशोक सेन, सतीश पाण्डेय, बाबा सोनी, पुष्पक देवांगन एवं पंकज तिवारी सहित अनेक धार्मिक संगठनों के प्रमुखों ने बधाई दी।


सभी ने इस नियुक्ति को जिले के लिए गौरव की बात बताते हुए इसे सनातन धर्म की सेवा के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads