CG : 3% कमीशन का आरोप झूठा: क्रेडा चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को मिली क्लीनचिट, CM सचिवालय को सौंपी गई रिपोर्ट - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

CG : 3% कमीशन का आरोप झूठा: क्रेडा चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को मिली क्लीनचिट, CM सचिवालय को सौंपी गई रिपोर्ट

  3% कमीशन का आरोप झूठा: क्रेडा चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को मिली क्लीनचिट, CM सचिवालय को सौंपी गई रिपोर्ट 




क्रेडा चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को मिली क्लीनचिट, CM सचिवालय को सौंपी गई रिपोर्ट



रायपुर  : छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी (Bhupendra Savnani) को भ्रष्टाचार के आरोपों में क्लीनचिट मिल गई है। आपको बता दें कुछ वेंडरोंने सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया था। वही आरोपों की जांच के बाद ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने सवन्नी को क्लीनचिट दे दी है। रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंप दी गई है।


जानिए पूरा मामला

बता दें कि कुछ वेंडरों ने आरोप लगाए थे कि भूपेन्द्र सवन्नी उनसे कार्य आबंटन के बदले 3 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। उन्होंने इस संबंध में सीधे सीएम विष्णुदेव साय को शिकायत सौंपी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल ऊर्जा सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगा था।



जांच में नहीं मिला कोई प्रमाण

ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने पुष्टि की कि शिकायतकर्ताओं द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके आधार पर रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई।


कांग्रेस ने की थी कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्माई थी। कांग्रेस ने सवन्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि अब क्लीनचिट मिलने के बाद सरकार और सवन्नी दोनों को राहत मिली है।


जांच में आरोप निराधार

शिकायत में वेंडरों ने दावा किया था कि वे लंबे समय से क्रेडा में काम कर रहे हैं और नए चेयरमैन द्वारा अनावश्यक दबाव और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जांच में आरोप निराधार पाए गए।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads