गरियाबंद-अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग का हंटर,राजिम-पितईबंद में जेसीबी और ट्रॉली जब्त, बढ़ा दबाव, 6 वाहन जप्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद-अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग का हंटर,राजिम-पितईबंद में जेसीबी और ट्रॉली जब्त, बढ़ा दबाव, 6 वाहन जप्त

 गरियाबंद-अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग का हंटर,राजिम-पितईबंद में जेसीबी और ट्रॉली जब्त, बढ़ा दबाव, 6 वाहन जप्त



गरियाबंद,

जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने खनिज विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 6 वाहन जब्त किए हैं। कार्रवाई फिंगेश्वर, कुंडेल, पितईबंद और राजिम क्षेत्रों में की गई, जहां अवैध रूप से खनिज परिवहन करते पाए गए वाहनों को तुरंत ज़ब्त कर लिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर विकासखंड के सरगी नाला और कुंडेल क्षेत्र से 1 नग जेसीबी और 1 नग ट्रैक्टर, तथा पितईबंद-राजिम क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन में लगे 4 नग ट्रैक्टर ट्रॉली को ज़ब्त किया गया है।


कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की जांच की और बिना वैध दस्तावेज या परमिट के पाए जाने पर उन्हें कब्जे में लिया। जब्त सभी वाहनों को राजिम और पांडुका थानों में खड़ा किया गया है।


जब्त वाहनों का विवरण इस प्रकार है:

कुल 1 जेसीबी मशीन

कुल 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली


इस तरह कुल 6 वाहन (1 जेसीबी + 5 ट्रॉली) रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त पाए गए।


खनिज विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनिज परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन का संदेश स्पष्ट है — अब अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads