*विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने उधोगो में स्थानियो की उपेक्षा ओर शोषण का मुद्दा उठाया* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने उधोगो में स्थानियो की उपेक्षा ओर शोषण का मुद्दा उठाया*

 श्रमिको को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने श्रम कल्याण मंडल का एक दिवसीय शिविर आयोजित




*अध्य्क्ष श्रम कल्याण शफी अहमद ने कहा श्रमिको को उनका पूरा हक दिलाना पहली प्राथमिकता*



*विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने उधोगो में स्थानियो की उपेक्षा ओर शोषण का मुद्दा उठाया*

 सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

उधोगो में श्रमिकों को उनकी न्यूनतम मजदूरी मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता है श्रमिको की समस्याओं के निदान हेतु श्रम कल्याण बोर्ड ने हेल्पलाइन नम्बर और ईमेल आईडी भी जारी की है।

      यह बात मंगलबार को धनेली शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित श्रम कल्याण मंडल के एक दिवसीय शिविर में बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कही पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि उरला या सिलतरा ही नही बल्कि पूरे राज्य में श्रमिकों के साथ यह बड़ी समस्या है कि वह फेक्ट्री में अपने शोषण के खिलाफ बोल नही सकते क्योकि बोलने पर उन्हें काम से निकाले जाने का भय रहता है।

 *बोर्ड में कराएं पंजीयन*

बोर्ड के अध्यक्ष शफी एहमद ने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड में श्रमिकों का पंजीयन जरूरी है इसी तरह ईएसआईसी में पंजीयन भी उधोगो के माध्यम से कराएं तभी श्रमिको को योजनाओं का लाभ मिलता है श्रमिको को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है इसीलिए हमारा प्रयास है कि हम उन्हें जागरूक करें इसी उद्देश्य को लेकर शिविर की शुरुआत धनेली से की गई है।

*विधायक ने कहा शोषण और प्रदूषण पर लगे अंकुश*

   शिविर में क्षेत्रीय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने श्रमिको के शोषण को रोकने अधिकारियों के माध्यम से सख्त कदम उठाने की बात कही साथ ही उन्होंने सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए दालभात केंद्र खोलने का मुद्दा उठाया उन्होंने  प्रदूषण पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी ।

*सभी जनप्रतिनिधियों ने स्थानियो की उपेक्षा का मुद्दा उठाया*

   शिविर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने श्रमिको के हितों में बेबाकी से अपनी बात रखी सरपंच श्रीमती मनटोरा साहू ने छत्तीसगढ़िया भाखा में श्रमिकों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि उधोग लगे तो हम लोगो की जमीनों पर हैं लेकिन वहां काम बाहरियों को दिया जाता है स्थानियो कि उपेक्षा होती है स्थानियो को निर्धारित मजदूरी तक नही दी जाती।

    जनपद के उधोग एवं सहकारिता के सभापति गुणदेव मेरिषा ने कहा कि श्रमिको के हित में जितनी भी योजनाएं संचालित हैं उनमें से किसी का लाभ श्रमिको को नही मिल रहा निर्धारित मजदूरी के लाभ से भी श्रमिक वंचित हैं।

     जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद व जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने श्रमिको की समस्याओं को उठाते हुए स्थानीय स्तर पर एक ऐंसी समिति के गठन पर भी जोर दिया जो उधोगो में जाकर श्रमिको के शोषण को रोकने की दिशा में मौके पर काम करे कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,जनपद सदस्य राजेश वर्मा,रोशनपुरी गोस्वामी,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व स्थानीय जनप्रतिनिधि सामिल हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads