राज्य सरकार द्वारा वादा खिलाफी और धान खरीदी में अनियमितता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठक
राज्य सरकार द्वारा वादा खिलाफी और धान खरीदी में अनियमितता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठक
भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण की आवश्यक बैठक 19 जनवरी एकात्म परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक में भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप जी ने बताया कि 22 जनवरी 12 बजे बूढा तालाब किसान वादा खिलाफी और धान खरीदी में अनियमितता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाजयुमो की भूमिका सुनिश्चित की गई साथ ही उन्होंने बताया की इस आंदोलन में मुख्य रूप से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी भाजपा छत्तीसगढ़ श्रीमति डी.पुरंदेश्वरी जी मुख्य रूप से उपस्थित होने वाली है .
बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक बैस जी , जिला महामंत्री संचित तिवारी , विकास से,जिला मंत्री फनेद्र वर्मा,सुशील जलछत्री, भूपेंद्र सोनी, जिला पंचायत सदस्य राकेश यदु, सुनील शर्मा,मुकुंद मेश्राम, अशोक बंजारे,नागेंद्र वर्मा, रिंकू चंद्राकर,रितेश साहू ,रवि वर्मा, आशीष सोनकर , श्रेणिक जैन ,राजा राय, विवेक तिवारी ,प्रियंक सोनी,चेतन साहू,यादराम साहू,पवन शर्मा,मोहित विधानी,आशीष वर्मा,लोकेश बजाज ,झड़ी पटेल,हेमन्त साहू,पुरनेन्द्र मिर्धा,खिलेश धुरन्धर,भूपेश साहू सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित थे ।।