संक्रमण बीमारी से बचाव तथा एड्स जागरूकता में योगदान विषय पर कार्यक्रम
संक्रमण बीमारी से बचाव तथा एड्स जागरूकता में योगदान विषय पर कार्यक्रम
गोबरा नवापारा नगर
नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में युवा सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय स्तर का आनलाइन द्वारा एच आई वी संक्रमण से बचाव तथा युवाओ का एड्स जागरूकता में योगदान विषय अन्तर्गत भाषण , निबध , पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रशासक डॉ.पी.बी हरिहरणो ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस रोग का आज तक किसी भी प्रकार का दवाई नहीं बन पाई है सुरक्षा और सलाह ही इसके बचाव है ।
लेकिन यह रोग संक्रमण नही है केवल संक्रमित सुई व रक्त संपर्क में आने से संक्रमित हो सकते है । जब भी हमारे परिवार वालों को रक्त की आवश्यकता हो तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी ने बताया कि आज के युवा पीढ़ी अच्छी तरह से जानते है कि यह एक जानलेवा बीमारी है हमारे युवा गाव - गांव जाकर इस रोग के प्रति जागरूकता लाएँ । स्वामी विवेकानंद जो मात्र 39 वर्ष की अवस्था में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये जो आज के युवाओं के लिए एक उदाहरण है । भारत के हर युवा इस गंभीर रोग को मिटाने के लिए संकल्पित हो और गांव तथा शहर से लेकर जन - जन तक इनका व्यापक प्रचार - प्रसार करें । कार्यक्रम संयोजक डॉ . आर के रजक ने कहा कि महाविद्यालय के स्वयंसेवक समय - समय पर इस अभियान को अंजाम दे रहे है एवं विशेष शिविरों के माध्यम से इस जानलेवा बीमारी को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं , साथ ही युवाओं को निर्देशित करते है कि आने वाले अपने दाम्पत्य जीवन में सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक जीवनयापन करें ।
उपरोक्त विषयो पर आयोजित प्रतियोगिता में सिद्धि जैन , उज्जवल साहू , संध्या कसेर , चित्रलेखा साहू , खामेश्वरी साहू , लीना साहू , प्रथम रही तथा द्वितीय स्थान पर एनेश्वरी साहू , भुनेश्वरी साहू , जयश्री टंडन , हिमांशी त्रिपाठी , द्रौपती साहू , विजेता रही । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभन्न संकायो से 122 छात्र - छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया समस्त विजेताओं को चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल , उपाध्यक्ष रमेश पहाडिया , महाविद्याल के डायरेक्टर भावना अग्रवाल , उप प्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा , सहित महाविद्यालय के सभी प्रध्यापकों ने ढेर सारे बधाइयाँ दी । डॉ.सी एल साहू , डॉ आर श्रीवास , डॉ श्यामा शांडिल्य , डॉ.पूनम सिंह प्रो हेमलता साहू , डॉ राजेश्वरी चंद्राकर डॉ प्रेरणा सोनी , प्रो लेखराम साहू , प्रो महेंद्र द्विवेदी , प्रो विजय सिंह राजपूत , प्रो लोमश साहू , इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विशेष भूमिका रही ।