बलरामपुर जिले के सामरी पाट "गौरलाटा" 1225 मीटर पर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे उची चोटी पर चढ़ाई करने वाले युवा खेमराज साहू का बढ़ाया उत्साह
बलरामपुर जिले के सामरी पाट "गौरलाटा" 1225 मीटर पर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे उची चोटी पर चढ़ाई करने वाले युवा खेमराज साहू का बढ़ाया उत्साह
राजिम
आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में गरियाबंद जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले युवा खेमराज साहू जो कि 15 अगस्त को बलरामपुर जिले के सामरी पाट "गौरलाटा" 1225 मीटर पर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे उची चोटी पर चढ़ाई करेंगे, उनके इस सराहनीय भरे कार्य को सफल बनाने के लिए श्रीमती लक्ष्मी साहू (जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद),( प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष) ने फ्लैग आन किया साथ में राजिम भक्तिन साहू समाज के महासचिव श्री मिंजून राम साहू, श्री सहदेव सोनी, श्री ओमप्रकाश साहू, श्री युगलकिशोर साहू ने आशीष रूपी बधाई प्रेषित किया |
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्षगांठ पर 75 फीट का तिरंगा लहराएंगे,यह गौरलाटा की उची चोटी पर अन्य जिले के ट्रेकर साथी ट्रेकिंग में सम्मिलित है जिसमें .नितेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार साहू(राजनांदगांव), कुनाल गुप्ता ( बेमेतरा), रूपेश साहू,लोकेश साहू (बालोद) ,भोलू विश्वकर्मा (अंबिकापुर) आदि|