विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर में क्षेत्रीय विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को l किया सहायक उपकरण एवं किट का वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर में क्षेत्रीय विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को l किया सहायक उपकरण एवं किट का वितरण

 विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर में क्षेत्रीय विधायक अभनपुर  इंद्र कुमार साहू  द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को  किया सहायक उपकरण एवं किट का वितरण  



अभनपुर 

 जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देश पर विकासखंड अभनपुर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल  में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण,UDID कार्ड बनाने हेतु  आंकलन शिविर का आयोजन बीआरसी भवन अभनपुर में किया गया | आंकलन शिविर एपीसी श्रीमती माया वर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ जो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू और बीआरसीसी श्री राकेश कुमार साहू  की अगुवाई में बीआरपी माधुरी गोस्वामी , स्पेशल एजुकेटर यशवंत कुमार पटेल, फिजियोथैरेपिस्ट विरेंद्र साहू,  संकुल समन्वयक राधेश्याम बंजारे ,वीरेन्द्र कुमार यादव,श्रवण देवांगन एवं   शालाओं के शिक्षक के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में विकासखंड अभनपुर के विभिन्न गांवों से बच्चे व उनके पालक़गण उपस्थित रहे | 


आंकलन शिविर में जिला चिकित्सालय रायपुर की विशेषज्ञ डॉ. नीति वर्मा ( ई .एन.टी.), डॉ. सुरेन्द्र कुमार साहू (अस्थिरोग) , डॉ. ए.दत्त (नेत्ररोग ) डॉ. अविनाश शुक्ला (मनोरोग ) डॉ. खुशवंत सारथी (शिशुरोग ), श्रीमति रजिया शेख साइकोलोजीस्ट, श्रीमति अनुराधा दिव्यंगता लिपिक एवं श्री अभिलाष वर्मा UDID कार्ड लिपिक द्वारा कुल 51 बच्चो की जांच की गई जिसमें 12 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र, 12 यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस , 3 प्रमाण पत्र नवीनीकरण , 4 सर्जरी सहित 10 केस रायपुर जिला अस्पताल रायपुर और मेकाहारा में  रेफर किए गए। इस अवसर पर 9 बच्चो  को लो- विजन किट एवं 15  बौध्दिक दिव्यांग बच्चों को विशेष शैक्षिक सहायक किट  , ओ टी किट एवं 1 ट्राई साइकल का वितरण  विधायक महोदय  इंद्रकुमार साहू जी , उपाध्यक्ष जनपद पचायत खेलु राम साहु,  द्वारा  किया गया |इस शिविर मे विधायक महोदय के साथ  गोयल भट्ट  , मुकेश ढीढी , विनोद,धनेश , सागर ,राजा राय तथा एम मिंज  सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय  और एपीसी अरुण  शर्मा  जिला परियोजना कार्यालय  उपस्थित  रहे |कार्यक्रम मे विधायक महोदय द्वारा शिविर मे उपस्थित चिकित्सकों  से जानकारी प्राप्त किया गया और  बच्चों एवम् पालक  से रुबरु होकर उनकी   दैनिक दिनचर्या  एवं  उनके पढ़ाई के बारे में जानकारी लिया गया . 

आंकलन शिविर में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समावेशी शिक्षा में -प्रायमरी , कक्षा 1 से 12 वीं तक के शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के 21 प्रकार की दिव्यांगता के आधार पर ऐसे बच्चों को बुलाया गया था जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है ,जिनका प्रमाण पत्र नवीनीकरण किया जाना है ,जिन बच्चों को शल्य चिकित्सा की आवश्यकता है , जो बच्चें आज तक किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण में सम्मिलित नही हुए है और जिन बच्चों को उपकरण एवं विशेष शैक्षिक सहायक उपकरण की आवश्यकता है|

इस अवसर पर स्थानीय चिरायु के टीम व समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी भी शामिल होकर सर्जरी, पेंशन एवं अन्य योजनाओं के लिए जरूरतमंद बच्चों को चिन्हांकित किए।शिविर का समापन बी आर सी सी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads