*सृजन विद्यालय आरंग में शिक्षकों का हुआ सम्मान*
*सृजन विद्यालय आरंग में शिक्षकों का हुआ सम्मान*
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में आज मनाया गया शिक्षक दिवस । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । सभी शिक्षकों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा बेच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया । इस सम्मान समारोह में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री दिलीप राहंगडाले , श्री विजय चन्द्राकार ,शिक्षक एवं पालक संघ अध्यक्ष श्री महेंद्र पटेल, श्रीमती आशा साहू, ,श्री नीलमणि चंद्राकर ,श्री अनूपनाथ योगी , श्री गोपाल साहू ,श्रीमती कल्याणि देवांगन ,श्री रवि कुमार सोनकर ,श्री चेतन सिंह चौहान ,मैट्स यूनिवर्सिटी के छात्राध्यापक उपस्थित रहे । 11वीं के छात्र मनीष साहू एवं साथी ने मिलकर गायन ,वादन सह नृत्य प्रस्तुत किया ।ललिता सोनकर एवं साथी ने गुरु महिमा का बखान करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया ।भाषण, गीत,एवं कविताओं के माध्यम से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन को आदर्श रुप मे प्रस्तुत किया । शिक्षकों के मनोरंजन हेतु कुछ कार्यक्रम किये गए जैसे पुरुष शिक्षकों द्वारा साड़ी फोल्ड करना ,दोनों पैरों के बीच बैलून दबाकर दौड़ना ,सबसे अधिक गुपचुप कौन खाता है ,महिला शिक्षकों के लिए 1 मिनट में सर्वाधिक गुपचुप खाने वाले ,रिंग डालो इनाम ले जाओ इत्यादि कार्यक्रम कराए गये।सभी शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों को साल ,श्रीफल एवं पेन प्रबंध समिति द्वारा प्रति वर्ष शिक्षको के सम्मान मे प्रदान किया जाता है। शाला नायक जितेंद्र देवांगन एवं उपसाला नायक गगन देवांगन अपने सभी विद्यार्थी साथियों से मिलकर सभी शिक्षकों को पौधे भेंट किये ।चंद्राकर सर जी ने कहा कि क्या शिक्षकों का सम्मान केवल एक दिन होना चाहिए? गुरु के बिना परिवार, समाज ,राज्य, देश अंधकार मय है । शिक्षक एक मार्गदर्शक है और वह विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला सिखाता है । जो विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करते हुए ,अनुशासित रहकर यह कला को सीखना है ,वह जीवन में अवश्य सफल होता है । इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर,सचिव श्री सूरज सोनकर उप सचिव श्री सतीश सोनकर ,प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा, प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन एवं विद्यालय के 60 शिक्षक उपस्थित रहें।